Acharya Satyendra Das ने Lucknow के PGI में ली अंतिम सांस, Ram Mandir के थे मुख्य पुजारी | News

  • 6:12
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2025

Satyendra Das Passes Away : लखनऊ से इस वक्त बड़ी खबर है. श्री राम मंदिर अयोध्या के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन हो गया. लखनऊ के पीजीआई में इलाज चल रहा था. 20 साल की उम्र से मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे थे. संत सत्येंद्र दास का निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ. इनके निधन की खबर से सभी राम भक्तों में शोक की लहर है. बता दें, राम लला के परम भक्त थे सत्येंद्र दास. जब प्रभु श्री राम एक अस्थाई तंबू में रहते थे, तब वो तंबू के नीचे राम लला की मूर्ति की पूजा करते थे. #satyendradas #acharya #pgi #pgilucknow #rammandir #breakingnews

संबंधित वीडियो