छत्तीसगढ़ में ACB व EOW की रेड दूसरे दिन भी जारी है. सुकमा-कोन्टा के बाद अब दोरनापाल में ACB व EOW ने छापा मारा है. वन विभाग के कर्मचारी के घर पर रेड डाली गई है. सुबह से ACB व EOW की टीम वन विभाग के कर्मचारी के घर मौजूद हैं. ये मामला तेंदूपत्ता के बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले से जुड़ा है. जिला मुख्यालय सुकमा में भी वन विभाग के एक प्रबंधक के घर छापा मारने की खबर है. वहीं एक दिन पहले यहां पूर्व विधायक के ठिकानों सहित तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर पर छापेमार की कार्रवाई हुई थी. जिले के आधा दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी थी. इसके बाद जिले में हड़कंप मच गया था.