एक चौकी, एक स्टाफ, और कई ताले! मऊगंज थाने के हाल का जिम्मेदार कौन?

  • 2:43
  • प्रकाशित: जनवरी 29, 2024
MP News: अगर आपको पुलिस (Police) की जरुरत है तो बेशक आप थाने जाएँगे. लेकिन पुलिस थाने में भी ताले लगे हों तो आप मदद के लिए कहां जाएंगे. हमेशा मदद को तत्पर पुलिस (Police) चौकी एक ASI के भरोसे है. वो एक ASI भी किसी CM helpline की शिकायत निराकरण के लिए ताला लटका कर चले गए हैं. आखिर में फिल्में भी समाज की हकीकत ही बयाँ करती हैं. मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले का है. आखिरी छोर पर स्थित हनुमना थाना (Hanumana police station) अंतर्गत पिपराही चौकी का है हनुमना थाना प्रभारी राम सिंह पटेल का तबादला हो जाने पर पिपराही चौकी प्रभारी प्रज्ञा पटेल को हनुमना थाने के अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लेकिन हनुमान थाने की पिपराही चौकी का हाल बेहाल है. देखिए ये खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो