Red Fort के पास बड़ा विस्फोट, एक के बाद एक गाड़ियों में धमाका

  • 8:53
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के निकट सोमवार शाम को एक जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास की दुकानों, मंदिरों और भवनों की खिड़कियां-दरवाजे टूट गए। लाजपत राय बाजार क्षेत्र में लगी आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। खबरों के अनुसार, 2 से 3 लोग जख्मी हुए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी। #DelhiBlast #RedFortBlast #LajpatRaiMarket #DelhiTerror #Explosion #BreakingNewsDelhi #DelhiEmergency #FireIncident #DelhiPolice #PublicSafety

संबंधित वीडियो