Raipur में निकाली गई भव्य Kanwar Yatra, CM Vishnu Deo समेत कई नेता हुए शामिल | CG Top News

  • 1:38
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2025

Kanwar Yatra 2025: राजधानी रायपुर में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई है... हर साल की तरह इस साल भी विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में किया गया... जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए... भगवान शिव की पूजा आराधना के बाद कांवड़ यात्रा शुरू की गई... कांवड़ यात्रा गुढ़ियारी से महादेव घाट बाबा हाटकेश्वर धाम के लिए रवाना हुई... यात्रा में स्थानीय लोक कलाकारों के अलावा अन्य प्रदेशों से आए कलाकारों की प्रस्तुति देते नजर आ हैं... जिसमें उज्जैन से बाबा महाकाल की सवारी में डमरू और ढोल बजाने वाली टीम, उत्तर प्रदेश से अघोरी नृत्य की प्रस्तुति देने वाली टीम मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. #kanwaryatra2025 #kanwaryatra #mpcg #chhattisgarhnews #mpcghindinews #cmvishnu #raipur

संबंधित वीडियो