मध्यप्रदेश (MP) के पन्ना (Panna) जिले में एक किसान (Farmers) और उसके साथियों को खदान में खुदाई के दौरान 7.44 कैरेट का हीरा मिला. अधिकारियों ने बताया कि किसान और उसके साथियों को तीन महीने पहले भी खदान से 16.10 कैरेट का हीरा मिला था. अधिकारी ने बताया कि खुदाई के लिए जरुआपुर इलाके में जमीन का एक टुकड़ा पट्टे पर लेने वाले दिलीप मिस्त्री ने शनिवार को पन्ना हीरा कार्यालय में हीरा जमा कराया.