अब जबलपुर (Jabalpur) से कान्हा (Kanha), बांधवगढ़ (Bandhavgarh), पन्ना (Panna) और पेंच टाइगर रिजर्व (Pench Tiger Reserve) तक का सफर आसान होगा, क्योंकि केंद्र सरकार ने एक नए फोर-लेन टाइगर कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग साढ़े पाँच हज़ार करोड़ रुपए खर्च किए जाएँगे. मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह (PWD Minister Rakesh Singh) और जबलपुर के सांसद आशीष दुबे के आग्रह पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस विशेष कॉरिडोर के निर्माण की घोषणा की. इस कॉरिडोर के बनने से मध्य प्रदेश में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा और साथ ही आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.