IED ब्लास्ट में 8 साल की बच्ची घायल, Naxalites ने जवानों को बनाया निशाना

  • 0:51
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2024
नक्सलियों (Naxalites) के लगाए गए IED की चपेट में आने से 8 साल की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है. मां को भी गंभीर चोटें आई हैं. यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र (Gangalur Police Station Area) की है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 साल की छात्रा अपनी मां के साथ चेरपाल से घर लौट रही थी. इस दौरान वे चेरपाल-पालनार मार्ग (Cherpal-Palnar Route) पर IED की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि नक्सलियों ने प्लॉन्ट किया था. जवानों को निशाना बनाया गया था.

संबंधित वीडियो