76th Republic Day 2025: भारत में आज 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। आज के समारोह में संविधान के 75 वर्ष को दर्शाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में निकली झांकियों में इस वर्ष एक ओर जहां महाकुंभ को दिखाया गया वहीं दूसरी ओर देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्रदान करने वाले संविधान की झलक भी दिखी। संविधान पर दो विशेष झांकियां गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल की गई थीं. #RepublicDay2025 #KartavyaPath #IndianAirForce #NationalAnthem #PMModi #PresidentMurmu #IndiaOnGlobalStage #MilitaryStrength #IndianCulture #ProudToBeIndian