इंदौर में 76 जोड़ों का मुफ्त में हुआ विवाह, धूमधाम से निकाली गई बारात

  • 1:21
  • प्रकाशित: दिसम्बर 09, 2023
इंदौर में (Indore) संस्था सृजन ने सराहनीय काम किया है. संस्था ने सामूहिक विवाह(samuhik Vivah) कार्यक्रम में 76 जोड़ों का मुफ्त में विवाह कराया है. इसी के साथ संस्था का एक सामूहिक विवाह कराने का संकल्प भी पूरा हो गया है. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संस्था ने बारात का आयोजन भी किया और दुल्हन को जरूरत का सामान भी जितने यहां पर दुल्हन थे उन सभी को दिया गया. #indorenews #samuhikvivah #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो