शिवपुरी (Shivpuri) में कमज़ोर नवजातों (Newborns) की जान बचाने के लिए यूं तो ज़िला अस्पताल (Hospital) में IN Born और Out Born... SNCU वॉर्ड बनाए गए हैं, लेकिन इतना सबकुछ होने के बाद पिछले तीन महीने में नवजातों की मौत का जो आंकड़ा सामने आया है वो चौंकाने वाला है. पिछले तीन महीने में अकेले शिवपुरी में ही 65 बच्चों को बचाया नहीं जा सका. आखिर क्यों माता पिता के आंखों के दीपक बुझ रहे हैं और क्यों उन्हें बचाया नहीं जा सका, यही जानने हमारे NDTV की टीम ने SNCU वॉर्ड का जायज़ा लिया है.