Chhattisgarh Farmers Compensation: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में पीएम फसल बीमा योजना के तहत 88 हजार से ज्यादा किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया था. लेकिन बेमौसम बरसात और ओलों की वजह से किसानों की गेहूं और चने की फसलों के साथ साथ बाकी फसलें भी तबाह हो गईं. इसके बाद कुल 78 हज़ार किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए कृषि विभाग को जानकारी दी. अधिकारी खेतों में आए और नुकसान का आंकलन किया लेकिन अब तक सिर्फ 27 हज़ार किसानों को मुआवजा दिया गया और बाकियों को अभी भी मुआवजे की राशि का इंतज़ार है.