छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के एमसीबी (MCB) जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी (Chirmiri) के पोड़ी चौक में बस्तर आर्ट के नाम पर बड़ा गोलमाल हुआ और कई शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने 6 साल बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की. पूरा मामला साल 2017-2018 का है जब DMF मद से 43 लाख रुपए खर्च कर प्लास्टिक के खांचों में सीमेंट भरकर दो चार खम्भे और प्रतिमा लगा दी गईं और उन्हें बस्तर आर्ट का नाम दे दिया गया, जबकि सौंदर्यीकरण का ये काम पहली बारिश में ही धराशाही हो गया था, नगर निगम ने इसे दोबारा तो ठीक करवा दिया, लेकिन यहां हुई गड़बड़ी की जांच नहीं की गई. बस्तर (Bastar) आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां लगाई जानी थी, लेकिन प्लास्टिक के सांचों में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्तियों से लोगों को गुमराह किया गया.