Fake Hospital in MP: मध्यप्रदेश अजब है, गजब है...ये तो हम सबने सुना ही है लेकिन ग्वालियर से जो मामला सामने आया है वो इसकी पुष्टि भी करता है. दरअसल यहां खेतों के बीच एक इमारत है, जिसकी लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 50 फीट के आसपास है. चौंकाने वाली बात ये है कि महज इतने ही एरिया में यहां चार-पांच अस्पताल और एक कॉलेज संचालित हो रहा है. इसके मालिक का दावा है कि इन अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 425 के आसपास है. #FakeHospital #MadhyaPradesh #Gwalior #HealthcareScam #MedicalFraud #FakeMedicalInstitutions #MPNews #IndianHealthcare #MedicalRegulation #HealthcareStandards