सिंगरौली से एक बड़ी खबर है. बरगवां थाना क्षेत्र में एक घर में बने सेप्टिक टैंक से चार शव बरामद किए गए हैं. इस खुलासे के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. फिलहाल, घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है, मामले की जांच की जा रही है.बता दें, शनिवार शाम को सेप्टिक टैंक से बेहद ही खराब दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद लोगों ने ये पता करने की कोशिश की, कि ये दुर्गंध कहां से आ रही है. पता लगाते हुए कुछ लोग पास बने एक सेप्टिक टैंक के नजदीक पहुंच गए, जहां से दुर्गंध आ रही थी. लोगों ने देखा, तो टैंक के अंदर मृत लोगों के शव पड़े हुए थे. पहली दफा ये शव को देखकर लोग डर गए. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.