MP Scam News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिला सहकारी बैंक, राजगढ़ और शाजापुर की सहकारी समितियों में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र (Fake Death Certificate) लगाकर करीब 72 लाख रुपये निकालने वाले 39 आरोपियों को दोषी पाते हुए सीहोर कोर्ट ने पांच-पांच साल की सजा सुनाई है. जानकारी के अनुसार, मामले में कुल 50 आरोपी थे. क्योंकि मामले को 27 साल हो चुके हैं, इनमें से एक को कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं, 9 आरोपियों की मौत हो चुकी है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं. #sehore #mpnews #breakingnews #fakedeath #mpcrime #crime #crimenews