Bijapur में Food Poisoning से 27 छात्राएं बीमार, 1 की मौत !

  • 3:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

बीजापुर (Bijapur) से एक दुखद खबर आई है, जहाँ फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning ) के कारण 27 छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. इन छात्राओं को माता रुक्मिणी कन्या आश्रम में खीर पूड़ी खाने के बाद उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. बीमार छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, और गंभीर हालत में 11 छात्राओं को आईसीयू में एडमिट किया गया. दो छात्राओं को जगदलपुर रेफर (Jagdalpur Refer) किया गया, लेकिन रास्ते में एक छात्रा की मौत हो गई. इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि फूड पॉइजनिंग सिर्फ खीर पूड़ी खाने से हुई या कुछ और कारण थे. इसके साथ ही यह भी सवाल उठ रहा है कि जिला अस्पताल में इलाज के बावजूद छात्राओं को रेफर करने की जरूरत क्यों पड़ी. शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, क्योंकि उन्हें छात्रा की मौत की जानकारी देर से मिली.

संबंधित वीडियो