जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई लोग घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आतंकियों को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। सेना और पुलिस दोनों ही आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं, अब जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की पुलिस ने पहलगाम हमले से जुड़े आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए बड़े इनाम का ऐलान किया है।