शहडोल (Shahdol) में सीवर लाइन की खुदाई के दौरान हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. यह घटना 17 जुलाई को कोनी में सिविल लाइन की खुदाई के दौरान हुई थी. मामले में सुहागपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें सीवर लाइन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें प्रोजेक्ट इंजीनियर, सुपरवाइजर और ठेकेदार शामिल हैं.