Betul में 8 माह में 114 नाबालिग हुईं Pregnant, Abortion Report में हुआ बड़ा खुलासा

  • 3:23
  • प्रकाशित: अगस्त 28, 2024

Shocking Teen Pregnancies in Betul : बैतूल जिले में नाबालिग बच्चियों और अविवाहित युवतियों का बलपूर्वक या बहला-फुसला कर किस प्रकार शारीरिक शोषण किया जा रहा है, इसका अंदाजा प्रसव करवाने जिला अस्पताल पहुंचने वाली नाबालिगों (Minors) और अविवाहित युवतियों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है. साल 2024 के आठ महीनों में अभी तक अकेले जिला अस्पताल (Hospital) में ही 114 नाबालिग या अविवाहित युवतियां डिलीवरी (Delivery) करवाने भर्ती हुई हैं. जिसके बाद अबॉर्शन रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. #socailmedia #betul #mpnews #pregnancy #femalefitness

संबंधित वीडियो