Narmadapuram News: नर्मदापुरम होशंगाबाद नरसिंहपुर से भाजपा सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) का जिले के सिवनी मालवा में दर्शन सिंह चौधरी का कार्यकर्ताओं ने एक क्विंटल फूलों से अभिषेक किया. खास बात ये है कि उनका मंत्रोपचार के साथ पुष्प अभिषेक किया गया. उनके पुष्प अभिषेक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां सांसद को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं. #darshansingh #narmadapuram #madhyapradeshnews #viralvideo