UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगा?

UPSC New Rule: संघ लोक सेवा आयोग ने जहां अपनी आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया है वहीं अब कैंडिडेट्स यूपीएससी सीएसई 2025 के लिए 18 फरवरी 2025 तक अपने फॉर्म भर सकते हैं. आइए जानते हैं आवेदन प्रोसेस में क्या कुछ नया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CSE 2025: आवेदन प्रक्रिया में हुआ बदलाव

UPSC CSE Application Process Changes: यूपीएससी (UPSC) यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया में कुछ अहम बदलाव किए हैं. वहीं सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को UPSC ने बढ़ा दिया है अब 18 फरवरी 2025 आवेदन किए जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह बदलाव अभ्यर्थियों (UPSC Candidates) की ओर से आवेदन के समय तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद किया गया है. आइए जानते हैं अब क्या कुछ नया होगा?

अब कुछ डीटेल्स एडिट करने की सुविधा मिली

UPSC ने बड़ा बदलाव करते हुए अब ऑनलाइन आवेदन में कुछ एंट्री को एडिट करने की सुविधा प्रदान की है. हालांकि, यह संशोधन सिर्फ एक बार किया जा सकता है. संघ लोक सेवा आयोग के मुताबिक आवेदन प्रोसेस में सुधार इसलिए किया गया है क्योंकि कई उम्मीदवारों ने फॉर्म भरते समय तकनीकी दिक्कतों की शिकायत दर्ज करायी थी.

लेकिन यह ध्यान रखना जरूर है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल में नाम, जन्मतिथि (DOB), पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को बदलने की अनुमति नहीं रहेगी.

UPSC द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे और कोई गलत जानकारी दर्ज न हो. अगर किसी उम्मीदवार को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तक पहुंच न हो, लेकिन उसकी ईमेल आईडी उपलब्ध हो, तो वह मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन कर सकता है. इस प्रक्रिया में उम्मीदवार को अपने नए मोबाइल नंबर के लिए OTP के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा. इससे उनकी कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन अपडेट हो जाएगी. इसी तरह, यदि उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी तक पहुंच नहीं है, तो वह OTP के माध्यम से अपना ईमेल बदल सकता है.

मोबाइल नंबर और ईमेल दोनों न होने पर क्या होगा?

अगर किसी कैंडिडेट के पास न तो मोबाइल नंबर उपलब्ध है और न ही ईमेल आईडी तक पहुंच है, तो उन्हें कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि 10वीं का प्रमाणपत्र, आधार/पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो आदि स्कैन करके यूपीएससी को रिक्वेस्ट भेजनी होगी. इन दस्तावेजों को स्कैन करके तय फॉर्मेट में otrupsc@gov.in पर ईमेल भेजना होगा. इस प्रक्रिया के बाद ही उनके संपर्क विवरण में बदलाव किया जाएगा.

इस हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त कर सकते हैं मदद

UPSC ने कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो उम्मीदवार इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

  • 011-23385271
  • 011-23381125
  • 011-23098543

इसके अलावा उम्मीदवार UPSC की हेल्प डेस्क पर भी जाकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : UPSC के उम्मीदवार ध्यान दें! आधार के बिना अब नहीं होगा ये काम, केंद्र सरकार ने दे दी है इसकी मंजूरी

यह भी पढ़ें : India's Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया व समय रैना की मुश्किलें बढ़ीं! इंदौर के थाने में हुई शिकायत

यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600