Monsoon Diseases: सावधान! आप भी हो सकते हैं 'पेट फ्लू' का शिकार, कमजोर इम्युनिटी वाले लोग हो रहे हैं ज्यादा संक्रमित

Rainfall and Diseases: मानसूनी मौसम में पेट का संक्रमण सामान्य बात है, लेकिन इसकी अनदेखी मरीज की हालत बद से बदतर बना देती. दूषित भोजन या दूषित पानी पीने से फैलने वाली यह बीमारी खासकर बच्‍चों के मामले में बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Gastroenteritis Diseases: मानसून के सीजन में गैस्ट्रोएंटेराइटिस यानी पेट के संक्रमण की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. संक्रमित मरीज को पेट में दर्द, ऐंठन, उल्टी और बुखार से पीड़ित हो सकते हैं. फिलहाल, इससे पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और संक्रमित मरीज लगातार अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. आम बोलचाल में पेट फ्लू नाम से पुकारे जाने वाला यह रोग किसी भी आयु वर्ग में हो सकती है.

मानसूनी मौसम में पेट का संक्रमण सामान्य बात है, लेकिन इसकी अनदेखी मरीज की हालत बद से बदतर बना देती. दूषित भोजन या दूषित पानी पीने से फैलने वाली यह बीमारी खासकर बच्‍चों के मामले में बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत होती है.

क्या हैं पेट फ्लू के लक्षण?

पेट फ्लू के लक्षणों की बात करें तो इसमें मरीज को कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं, जिसमें उल्टी होना, बुखार, दस्त, पेट में दर्द या ऐंठन या जी मिचलाना शामिल है. इसके अलावा भी मरीज को कई तरह की परेशानी आती है. पेट इन्फेक्शन ज्यादातर उन मरीजों में अधिक परेशानी लेकर आता है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है.

इन्फ्लूएंजा से नहीं है पेट फ्लू

पेट में इन्फेक्शन का असर मरीज की आंतों पर पड़ता है. पेट के इन्फेक्शन को घरेलू उपायों और कुछ खास तरह की दवाइयों से घर पर ही ठीक किया जा सकता है. करीब एक वीक तक परेशान करने वाली यह बीमारी देशभर में फैल रही है. बढ़ते मामलों को लेकर चिकित्सकों को कहना है कि मानसूनी मौसम में इसका खतरा अधिक हो जाता है.

मानसूनी मौसम में बढ़ता है खतरा

डाक्टर्स की माने तो यह बीमारी मानसून में अधिक बढ़ता है. डाक्टर के मुताबिक मानसूनी मौसम में सबसे ज्यादा इन्फेक्शन दूषित पानी पीने से ही फैलता है, जिसमें लोगों इसका सामना करना पड़ता है. लोगों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके इस सीजन में साफ पानी ही पीएं.

Advertisement
मानसूनी मौसम में सावधानी बरतने और उल्टी, बुखार, दस्त, पेट में दर्द की शिकायत पर मरीज को डाइट में साफ पानी की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए. साथ ही, ओआरएस घोल पीना चाहिए. अगर समस्‍या बढ़ जाए ,तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद आवश्यक है.

पेट फ्लू से बचाव, क्या खाएं, क्या छोड़ें

मानसूनी मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ता है, ऐसे में इम्युनिटी कमजोर होने से तेजी से संक्रमण बढ़ता है. ऐसे में खासतौर पर हाइजीन का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है.रोड साइड बिकने वाले फूड से बचना बेहद जरूरी है. डाक्टर ने बताया कि अस्पताल में पेट के इन्फेक्शन की समस्या लेकर रोजाना मरीज आ रहे हैं.

डाइट में साफ पानी की मात्रा बढ़ाना जरूरी

मानसूनी मौसम में सावधानी बरतने और उल्टी, बुखार, दस्त, पेट में दर्द की शिकायत पर मरीज को डाइट में साफ पानी की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए. साथ ही, ओआरएस घोल पीना चाहिए. अगर समस्‍या बढ़ जाए ,तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद आवश्यक है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Ration Card: छत्तीसगढ़ में 70 लाख हितग्राहियों ने कार्ड रीन्यू करवाने के लिए कर दिया आवेदन, ये है लास्ट डेट