Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए

Aadhaar Card New Rules: आधार कार्ड को लेकर 1 नवंबर, 2025 से लागू हो रहे बदलावों ने आपके लिए काफी कुछ आसान कर दिया है. आधार अपडेट कराने के लिए अब आपको आधार केंद्र पर लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. वहीं फीस में भी बदलाव दिखेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए

Aadhaar Card New Rules: नए महीने की शुरुआत के साथ ही भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़े सरकारी डॉक्यूमेंट आधार कार्ड को लेकर भी नियम बदल गए हैं. नियमों में नए बदलाव के साथ अब आधार कार्डधारक को आधार कार्ड में किसी बदलाव के लिए आधार कार्ड सेंटर जाने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार, यूजर्स के लिए प्रक्रिया को आसान और सहज बनाने के लिए अब आधार कार्डधारक की डेमोग्राफिक जानकारियों को ऑनलाइन ही अपडेट करवाया जा सकेगा. आधार कार्डधारक अब अपने नाम, एड्रेस, डेथ ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को ऑनलाइन ही अपडेट कर सकेंगे. 

ये बदलाव भी हुए

आधार कार्डधारकों को 31 दिसंबर, 2025 से पहले उनका पैन कार्ड आधार से लिंक करवाना आवश्यक होगा. यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, फिंगरप्रिंट और फोटो के बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपए फीस के रूप में भुगतान करने होंगे. हालांकि, अगर आधार कार्डधारक की उम्र 5-7 वर्ष है और यह अपडेट पहली बार करवाया जा रहा है तो सर्विस निशुल्क रहेगी. इसी तरह, 15-17 वर्ष के कार्डधारकों को दो बार अपडेट करवाने की स्थिति में भी किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा.

अगर कार्डधारक एनरोलमेंट नंबर, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, मोबाइल और ईमेल एड्रेस को लेकर डेमोग्रैफिक अपडेट करवाता है तो बायोमैट्रिक अपडेट के साथ यह निशुल्क होगा और अलग से करवाने पर 75 रुपए फीस के रूप में भुगतान करनी होगी.

आधार कार्डधारक अपनी पहचान और एड्रेस से जुड़े प्रमाण या नाम, जेंडर और डीओबी के लिए डॉक्यूमेंट को आधार पोर्टल पर बिना किसी शुल्क के सबमिट कर सकता है. हालांकि, यह सुविधा 14 जून 2026 तक ही निशुल्क रहेगी.

नया फीस स्‍ट्रक्‍चर 

  • नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस: 75 रुपये
  • फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन या फोटो अपडेट करने की फीस: 125 रुपये
  • 14 जून 2026 तक ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेशन: फ्री (Free)
  • 15 जून 2026 से सेवा केंद्र पर अपडेशन चार्ज: 75 रुपये 
  • आधार रीप्रिंट (प्रिंटेड कॉपी) के लिए चार्ज: 40 रुपये
  • होम सर्विस: पहले व्यक्ति के लिए चार्ज: 700 रुपये 
  • उसी पते पर अतिरिक्त व्यक्ति का चार्ज: 350 रुपये

आधार रिप्रिंट करवाने के लिए अब 40 रुपये फी के रूप में भुगतान करने होंगे. इसके अलावा, आधार कार्ड के लिए पहले एप्लीकेंट के लिए होम एनरोलमेंट सर्विस का चार्ज 700 रुपये होगा. इसी पते पर अन्य व्यक्तियों के लिए यह चार्ज 350 रुपये प्रति व्यक्ति होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Devuthani Ekadashi: आज से मांगलिक कार्य शुरु; जानिए क्यों है तुलसी विवाह का महत्व

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh New Assembly: छग विधानसभा के 25 साल; PM मोदी ने नए भवन का किया शुभारंभ, जानिए क्या कुछ है खास

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने शांति शिखर का किया शुभारंभ; जानिए कैसी है ब्रह्माकुमारीज संस्था की एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: CG Rajyotsav 2025: पीएम मोदी की बच्चों के साथ 'दिल की बात', छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस में हुई खास मुलाकात