सूरजपुर : खीरे से लदे ट्रक का हुआ एक्सिडेंट, ड्राइवर को छोड़ खीरा लूटने लगे लोग

जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की हालत ठीक है. वहीं ट्रक के पलटने के बाद स्थानीय लोग उसमें मौजूद खीरे को लूटने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सूरजपुर:

सूरजपुर के अंबिकापुर बनारस मार्ग के कपसरा में एक तेज़ रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जहां ट्रक ड्राइवर घायल हो गया. हालांकि स्थानीय अस्पताल में ड्राइवर का इलाज कराया गया. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की हालत ठीक है. वहीं ट्रक के पलटने के बाद स्थानीय लोग उसमें मौजूद खीरे को लूटने लगे.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बलोदाबाजार से खीरा लोड कर बनारस सब्जी मंडी जा रहा था. इसी दौरान सूरजपुर के अतर्राज्यीय मार्ग अंबिकापुर बनारस रोड के कपसरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक, ट्रक में लाखों रुपये के खीरे मौजूद थे. ट्रेक पलटने के बाद लोगों ने लूटना शुरु कर दिया.

घटना क्षेत्र के भटगांव थाना प्रभारी फर्दीनंद ने बताया कि ट्रक दुर्घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ है. ट्रक दुर्घटना की जानकारी पर मौके के लिए तत्काल पुलिस रवाना हो गई थी. ऐसे में कुछ लोग पुलिस के आने से पहले खीरा लेकर भाग गए थे. फिलहाल खीरा चोरी या लूट की शिकायत नहीं हुई है.

Topics mentioned in this article