TATA WPL 2026 Player Mega Auction: महिला क्रिकेट में ग्वालियर ने गौरव का बड़ा परचम फहराया है. (WPL Mega Auction) में ग्वालियर की उभरती क्रिकेटर अनुष्का शर्मा को गुजरात जॉइंट्स ने अपनी टीम के लिए खरीद लिया है. उनकी बेस प्राइस 10 लाख रुपए थी, लेकिन गुजरात ने उन पर भरोसा जताते हुए 45 लाख रुपए की बड़ी बोली लगाई—जो बेस प्राइस से साढ़े चार गुना अधिक है. अनुष्का के चयन की खबर मिलते ही ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में खुशी की लहर फैल गई. उनके पिता ब्रजमोहन शर्मा (पत्रकार) ने इसे बेटी की मेहनत, संघर्ष और समर्पण का परिणाम बताया.
अनुष्का शर्मा का उपलब्धियों भरा सफर
राष्ट्रीय क्रिकेटर अनुष्का शर्मा वर्तमान में ऑल इंडिया सीनियर्स टी20 टूर्नामेंट में 31 अक्टूबर को सूरत में राष्ट्रीय उपविजेता बनी मध्यप्रदेश की सीनियर वूमेंस टीम की उपकप्तान के रूप में बेहतर ऑल राउंडर प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल जोन के लिए चयनित हुईं.
WPL Auction 2026: अनुष्का शर्मा
- पूर्व कप्तान – अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी विजेता इंडिया B टीम
- पूर्व कप्तान – मध्यप्रदेश अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टीम (राष्ट्रीय उपविजेता)
- प्रतिष्ठित चंद्रा नायडू अवार्ड से सम्मानित
- वर्तमान में MP अंडर-23 टीम की उपकप्तान तथा सीनियर टीम में ओपनर बैटर
- सीनियर्स वनडे ट्रॉफी (2024-25) में यादगार पारी से मध्यप्रदेश को चैंपियन बनाया
- MPL टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन,
अनुष्का ने हाल ही में संपन्न हुए MPL टूर्नामेंट में "प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट" सहित प्लेयर ऑफ द मैच, डॉमिनेटर प्लेयर ऑफ द मैच, सर्वाधिक चौके, बेस्ट फील्डर, क्रिएटिव शॉट आदि सहित अधिकांश (सर्वाधिक) अवार्ड हासिल करने वाली खिलाड़ी के रूप में ग्वालियर का परचम फहराया है. इस प्लेयर को दो बार सेंट्रल ज़ोन से खेलने का अवसर, और अब तक आधा दर्जन से अधिक बार चैलेंजर ट्रॉफी में MP का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. इन्हाेंने 2013-14 से प्रोफेशनल क्रिकेट की शुरुआत की और 2017 से मध्यप्रदेश की ओर से खेल रहीं है.
ग्वालियर की बेटियों के लिए प्रेरणा
अनुष्का की सफलता ने शहर का गौरव बढ़ाया है. खेल प्रेमियों से लेकर युवा खिलाड़ियों तक सभी ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं. अब WPL में उनका दमदार प्रदर्शन देखने के लिए ग्वालियर उत्सुकता से इंतजार कर रहा है.
यह भी पढ़ें : Jyotiba Phule Punyatithi: फुले सिर्फ एक विचारक नहीं, सबसे बड़े क्रांतिकारियों में से एक थे; जानिए उनका जीवन
यह भी पढ़ें : Success Story: संजू देवी बनीं विश्व कप की मोस्ट वेल्युबल प्लेयर; जानिए कबड्डी विश्व कप में भारत का खिताबी सफर
यह भी पढ़ें : DGP-IGP Conference: 60वें डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में पदक प्रदान करेंगे PM, बनेगा सुरक्षित भारत का रोडमैप
यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशन से लेकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे तक, ग्वालियर के बड़े प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन पर सिंधिया की नजर