Virat Kohli Latest News: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दूसरी तरफ, अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी लॉन्ग फॉर्मेट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है. उनके इस विचार पर बीसीसीआई ने दोबारा सोचने के लिए कहा है.
2011 में किया था डेब्यू
टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है.
बीसीसीआई नहीं है तैयार
बीसीसीआई अभी इस अनुभवी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट से जाने देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों से पता चलता है कि शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर महत्वपूर्ण दौरों को देखते हुए. भारत को आगे अभी इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है और ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें :- Dahej Case: दहेज को लेकर मारपीट का आरोप, बारात लाने से किया इनकार, हाथों में मेहंदी लगाए दुल्हन पहुंची SP ऑफिस
हालांकि कोहली ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर समर्थन के संदेशों की बाढ़ ला दी है. उम्मीद है कि आधुनिक समय के दिग्गज इस प्रारूप में एक बार फिर खेलेंगे. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- 'भारत और पाकिस्तान से अधिकतम संयम बरतने की अपील', जानें ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या कह रहे हैं G-7 देश