Vignesh Puthur: कौन हैं विग्नेश पुथुर? जिसकी फिरकी में फंसे CSK के 3 बड़े खिलाड़ी, डेब्यू में ही मचाया धमाल

Vignesh Puthur Debute, IPL 2025, CSK vs MI: ग्नेश पुथुर ने पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे और दीपक हुड्डा को आउट कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vignesh Puthur: कौन हैं विग्नेश पुथुर? जिसकी फिरकी में फंसे CSK के 3 बड़े खिलाड़ी, डेब्यू में ही मचाया धमाल
Vignesh Puthur IPL stats: आईपीएल के डेब्यू मैच में विग्नेश पुथुर ने तीन विकेट चटकाए.

Who is Vignesh Puthur: इंडियन प्रीमियर लीग 2025  यानी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार को खेला गया. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर आईपीएल में शानदार जीत दर्ज की. हालांकि इस मैच के दौरान बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. ऐसे में जानते हैं कौन हैं विग्नेश पुथुर?

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विग्नेश पुथुर का IPL 2025 में डेब्यू

दरअसल, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने पहले मैच में 24 साल के विग्नेश पुथुर पर भरोसा जताया और रोहित शर्मा की जगह इम्पैट खिलाड़ी के रूप में आईपीएल 2025 में डेब्यू करवाया. वहीं युवा गेंदबाज पुथुर ने भी उस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरा. 

Advertisement

CSK के 3 बड़े खिलाड़ियों का चटकाया विकेट

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में स्पिनर विग्नेश पुथुर (Vignesh Puthur) को मौका दिया. उनका आईपीएल 2025 में पहला मैच था और उन्होंने अपने पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी की. पुथुर ने अपने डेब्यू मैच में चेन्नई के तीन बड़े खिलाड़ियों का विकेट अपने नाम किया. 

Advertisement

इन खिलाड़ियों को किया आउट

ग्नेश पुथुर ने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद उन्होंने खतरनाक बल्लेबाज शिवम दुबे को महज 9 रनों पर आउट कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा को स्पिन के जाल में फंसाया. पुथुर ने अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच आउट करवाया और मुंबई को 3 महत्वपूर्ण विकेट दिलाई. बता दें कि स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

Advertisement

कौन हैं विग्नेश पुथुर?

24 साल के विग्नेश पुथुर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर हैं और वह केरल (Kerala) के मलप्पुरम (Malappuram) के रहने वाले हैं और उन्होंने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था. विग्नेश के पिता पेशे से ऑटो रिक्शा चालक हैं. वो केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे. वहीं साल 2025 में उन्होंने आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है. 

ये भी पढ़े: चलती ट्रेन में किन्नरों की बर्बरता की इंतहा, युवक को उतारा 'मौत के घाट', वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

Topics mentioned in this article