Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे तेज 100 बनाने वाले बने भारतीय बल्लेबाज

Vaibhav Suryavansi Fastest 100 in IPL: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया. किसी भी भारतीय की ओर से आईपीएल में यह सबसे तेज है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RR vs GT: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने क्या कमाल, बेमिसाल, लाजवाब पारी खेली है. जयपुर के संवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए मैच में राजस्थान के वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 101 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया, जो कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया. 14 वर्ष के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया है, जो किसी भारतीय की ओर ओर से सबसे तेज है.

Advertisement

इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 14 वर्ष और 32 दिन के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वैभव ने मात्र 35 रनों की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को भी जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. वैभव ने 266 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

Advertisement

इस बल्लेबाज के नाम है सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने अप्रैल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 30 गेंदों पर शतक जड़ा था. इस पारी में उन्होंने 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे. क्रिस गेल में पारी में 17 छक्के और 13 चौके लगाए थे.

Advertisement

पहले इस भारतीय खिलाड़ी के नाम था रिकॉर्ड

भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अबतक यूसुफ पठान के पास था. उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था. पठान ने अपनी विस्फोटक पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे.

गुजरात ने दिया था 210 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 4 विकोट खोकर 209 रन बनाए. शुभमन गिल ने 80 और जोश बटलर ने 50 रन की पारी खेली थी. फिर राजस्थान की पारी 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी. ओपनिंग करते हुए वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली. यशस्वी ने 70 रनों की नाबाद पारी खेली. सूर्यवंशी 101 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रियान पराग ने 15 गेद में 32 रनों की पारी खेली और 8 विकेट से मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें- DC vs KKR: सीजन में पहली बार भिड़ेगी दिल्ली और कोलकाता, जानिए हेड-टू-हेड आंकड़े और अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Topics mentioned in this article