PV Sindhu Marriage: इस बड़ी कंपनी के CEO संग 7 फेरे लेंगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, जानें कौन हैं 'अरबपति' वेंकट दत्ता

PV Sindhu Husband: दो बार भारत के लिए ओलंपिक जीत कर लाने वाली पीवी सिंधु जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली है. सामने आई जानकारी के अनुसार, वो एक बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के सीईओ के साथ 22 दिसंबर को शाही शादी करेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता के बारे में

Venkata Datta Sai: भारत के लिए दो बार ओलंपिक पदक (Olympic Medals) जीतने वाली मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) के लिए वो स्पेशल दिन अब बहुत दूर नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंधु 22 दिसंबर को उदयपुर (Udaipur) के एक शाही पैलेस में शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं. सिंधु हैदराबाद (Hydrabad) में रहने वाले वेंकट दत्ता साईं के साथ सात फेरे लेने वाली है. बता दें कि वेंकट पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के सीईओ हैं.

कौन हैं वेंकट दत्ता साईं

पीवी सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं फिलहाल में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं. लिंक्डइन पर उनकी उपलब्ध जानकारी के अनुसार, उन्होंने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइंसेज/लिबरल स्टडीज में अपना डिप्लोमा पूरा किया है. उन्होंने 2018 में पुणे के FLAME विश्वविद्यालय से अकाउंटिंग और फाइनेंस में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की, इसके बाद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री हासिल की.

पिता ने बताई शादी की कहानी

पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में सिंधु के पिता पीवी रमना ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. उन्होंने आगे कहा कि यह एकमात्र संभव समय था क्योंकि जनवरी से उनका शेड्यूल व्यस्त हो जाएगा. इसलिए दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह करने का फैसला किया. इसके बाद रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी से जुड़े तमाम उत्सव 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे.

JSW के साथ की थी शुरुआत

वेंकट दत्ता साई ने JSW के साथ अपने प्रोफेशनल लाइफ की शुरुआत की. यहां उन्होंने समर इंटर्न और इन-हाउस कंसल्टेंट दोनों के रूप में काम किया. वहां अपने समय को याद करते हुए उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल पर साझा किया कि वित्त और अर्थशास्त्र में उनका BBA "IPL टीम के प्रबंधन की तुलना में कमतर है", लेकिन इन दोनों अनुभवों से उन्होंने बहुत कुछ सीखने की बात स्वीकार की.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- युवक कांग्रेस नेता पर एसटी-एससी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, स्कूल में गुटखा लाने पर आदिवासी स्टूडेंट को मारा था थप्पड़

पीवी सिंधु को थोड़ा जानें

पीवी सिंधु को भारत के सबसे सफल एथलीटों में से एक माना जाता है. इन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित पांच विश्व चैंपियनशिप पदक जीते हैं. साथ ही, ओलंपिक रजत और कांस्य पदक भी जीते हैं. बैडमिंटन स्टार ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पोडियम फिनिश हासिल किया और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर 2 पर पहुंच गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- भोपाल में सनसनीखेज वारदात, ASI ने अपनी पत्नी और साली की चाकू से गोदकर की हत्या

Topics mentioned in this article