PM Modi Skin Care Routine: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की Women's World Cup 2025 जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मुलाकात में बारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि प्रधानमंत्री समेत पूरा कमरा हंसी से गूंज उठा. सवाल था “सर, आपका स्किन केयर रूटीन क्या है?” पीएम मोदी का इसका जवाब इतना सधा हुआ और मजाकिया था कि हर कोई मुस्कुरा उठा.
जब हरलीन देओल बनीं इंटरव्यूअर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत के जश्न में जब खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे, तो माहौल भावुक होने के साथ-साथ बेहद हल्का-फुल्का भी रहा. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने हरलीन की ऊर्जा और टीम के मनोबल को ऊंचा रखने की उनकी भूमिका की सराहना की. तभी हरलीन ने मुस्कुराते हुए खुद सवाल पूछ डाला कि “सर, आपका स्किन केयर रूटीन क्या है?” इस अप्रत्याशित सवाल से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा.
पीएम मोदी का मजेदार जवाब
हरलीन के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी मुस्कुराए और बेहद सहजता से बोले कि “मैं इस बारे में नहीं सोचता.” उनका यह सीधा-सादा जवाब सुनकर सबकी हंसी निकल पड़ी. तभी टीम के एक सदस्य ने मजाक में कहा कि “सर, ये देश प्रेम है!” इस पर फिर से जोरदार हंसी गूंज उठी. यह पल सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है और हर कोई पीएम मोदी के इस विनम्र जवाब की तारीफ कर रहा है.
कोच अमोल मजूमदार का मजाकिया कमेंट
टीम के कोच अमोल मजूमदार भी इस माहौल में पीछे नहीं रहे. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “सर, यही वो खिलाड़ी हैं जिनसे मुझे निपटना पड़ता है… इसी वजह से मेरे बाल सफेद हो गए हैं.” उनकी इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी और पूरी टीम फिर से हंस पड़ी. यह बातचीत इस बात का सबूत थी कि जीत के बाद का यह पल केवल औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि एक यादगार अनुभव बन गया था.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड चैंपियन टीम की फिजियो और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रुपए इनाम
कोच ने सुनाया एक प्यारा किस्सा
मजूमदार ने इस मौके पर इंग्लैंड दौरे से जुड़ा एक दिल छू लेने वाला किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उस समय खिलाड़ियों को किंग चार्ल्स के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला था, लेकिन प्रोटोकॉल के चलते पूरी टीम एक साथ फ्रेम में नहीं आ सकी. तभी एक खिलाड़ी ने हंसते हुए कहा था कि कोई बात नहीं, हम यह पल वर्ल्ड कप जीतने और पीएम मोदी से मिलने के लिए बचा कर रखेंगे. और वह बात सच साबित हुई, टीम ने वर्ल्ड कप जीता और प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की.
मुलाकात जिसने टीम का असली जज्बा दिखाया
यह मुलाकात सिर्फ एक सम्मान समारोह नहीं थी, बल्कि उसमें टीम की गर्मजोशी, एकता और हंसी-खुशी का असली रूप नजर आया. हरलीन देओल का मजेदार सवाल और पीएम मोदी का सहज जवाब इस मुलाकात को और भी यादगार बना गया. इस पल ने यह भी दिखा दिया कि जीत सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि दिलों में भी दर्ज होती है.
ये भी पढ़ें- महिला नक्सली सरेंडर! 17 लाख की इनामी कमला सोड़ी ने डाले हथियार; हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौटी