'यह तो फुस्स पटाखा निकला...' दिल्ली के खिलाफ धोनी की बैटिंग देख ऐसा क्यों बोले सिद्धू

CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसी मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कॉमेंट्री के दौरान एमएस धोनी पर टिप्पणी कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) पर तंज कसते दिखे. उन्होंने वीडियो भी सोशल साइट एक्स पर पोस्ट किया है. सिद्धू ने कॉमेंट्री के दौरान यह टिप्पणी की थी. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शनिवार को खेले गए मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने 184 रनों का लक्ष्य दिया था और सीएसके सिर्फ 158 रन ही बना सकी. धोनी ने इस दौरान 26 गेंदों में सिर्फ 30 बनाकर नाबाद रहे थे.

सिद्धू ने ऑन एयर धोनी पर तंस कसते हुए 'फुस्स पटाखा' कहा था. साथ ही 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया.' सीएसके की यह लगातार तीसरी हार थी. दिल्ली के खिलाफ धोनी की धीमी पारी के कारण सीएसके को हार का सामना करना पड़ा.

यह था घटनाक्रम

दिल्ली के खिलाफ चेज कर रही चेन्नई के जल्दी विकेट गिर गए थे और धोनी 11वें ओवर में मैदान में आए. धोनी के साथ दूसरी साइड में विजय शंकर थे.  14वें ओवर में मोहित शर्मा बॉलर थे और क्रीज पर विजय शंकर थे. मोहित ने विजय शंकर को एक नो बॉल फेंकी और उस दौरान स्ट्राइक भी चेंज हो गई. फिर क्रीज पर धोनी पहुंच गए. अब धोनी को मोहित शर्मा का सामना करना था. अब जो धोनी को बॉल खेलनी थी वह फ्री हिट वाली थी.

Advertisement

धोनी ने फ्री हिट बॉल पर क्या किया

सीएसके का जरूरी रनरेट 15 रन प्रति ओवर पहुंच चुका था. दर्शक फ्री हिट पर धोनी से बड़े शॉट की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन मोहित शर्मा ने वो बाउंसर डाल दी, जिसे धोनी हिट नहीं कर पाए. इस पर कॉमेंट्री कर रहे सिद्धू ने कहा, "ओह ये तो फुस्स पटाखा निकला. खोदा पहाड़ निकली चुहिया." 

25 रन से हारी चेन्नई

चेन्नई को दिल्ली के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक छोर पर जरूर 54 गेंदों पर नाबाद 54 रन की पारी खेली, तो धोनी भी सातवें नंबर पर 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement
Topics mentioned in this article