धोनी ने भोजपुरी कमेंट्री की जमकर की सराहना, बोले- इससे मिलती है एक अलग एनर्जी, पुराने जमाने की दिलाती है याद

IPL 2025: धोनी ने जीहॉटस्टार के 'द एमएस धोनी एक्सपीरियंस' पर कहा, 'मैंने बहुत ज्यादा क्षेत्रीय कमेंट्री नहीं सुनी है, लेकिन मुझे पता है कि बिहारी (भोजपुरी) कमेंट्री बहुत ऊर्जावान होती है.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025: भारत के दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्षेत्रीय भाषा की कमेंट्री की पहल की सराहना की और भोजपुरी कमेंट्री के लिए अपनी प्रशंसा प्रकट की. एमएस धोनी ने इसे 'ऊर्जावान' बताया और कहा कि यह उन्हें पुराने जमाने की रेडियो कमेंट्री की याद दिलाती है.

IPL का 18वां सीजन 16 फीड पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा

भोजपुरी ने आईपीएल 2023 के दौरान कमेंट्री फीड में अपनी शुरुआत की और प्रशंसकों को चौंका दिया. इस साल आईपीएल का 18वां सीजन 16 फीड पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा है, जिसमें 12 भाषाएं- अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और पंजाबी शामिल हैं.

Advertisement

एमएस धोनी ने बताया, 'मैंने क्षेत्रीय भाषा की कमेंट्री ज़्यादा नहीं सुनी है, क्योंकि जब हम लाइव मैच देखते हैं, तो रिप्ले सीमित होते हैं और ज्यादातर कमेंट्री मैं अंग्रेजी या हिंदी में सुनता हूं. इससे हमें खेल का बेहतर विश्लेषण करने में मदद मिलती है. निजी तौर पर मुझे कमेंटेटरों की बातें सुनना भी पसंद है, क्योंकि उनमें से ज्यादातर पूर्व खिलाड़ी होते हैं, जबकि मैं एक सीजन में 17 मैच खेल सकता हूं.'

Advertisement

वो अलग-अलग टूर्नामेंट और देशों में सैकड़ों मैच कवर करते हैं. विभिन्न परिस्थितियों और टीमों के बारे में उनका अनुभव काफी ज्यादा है. खिलाड़ी होने के नाते, हम अपनी टीम की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं, लेकिन कमेंट्री सुनने से आपको एक बाहरी व्यक्ति का नजरिया मिलता है. इससे नए विचार आते हैं- जैसे 'हम इस दृष्टिकोण को क्यों नहीं आजमाते?' - जिसका मूल्यांकन फिर बुद्धिमत्ता और डेटा के आधार पर किया जा सकता है ताकि यह देखा जा सके कि यह टीम की रणनीति के अनुकूल है या नहीं.

Advertisement

भोजपुरी कमेंट्री बहुत ऊर्जावान होती है: एमएस धोनी

धोनी ने जीहॉटस्टार के 'द एमएस धोनी एक्सपीरियंस' पर कहा, 'मैंने बहुत ज्यादा क्षेत्रीय कमेंट्री नहीं सुनी है, लेकिन मुझे पता है कि बिहारी (भोजपुरी) कमेंट्री बहुत ऊर्जावान होती है. यह मुझे पुराने जमाने की रेडियो कमेंट्री की याद दिलाती है, जहां कमेंटेटर बहुत ज्यादा शामिल होते थे. मुझे यह बहुत दिलचस्प लगता है. बहुत से लोग अपनी क्षेत्रीय भाषा में सुनना पसंद करते हैं - यह उनकी मातृभाषा है, और वे इस तरह से खेल का अनुभव करना चाहते हैं. मैं हरियाणवी कमेंट्री सुनना पसंद करूंगा, क्योंकि यह काफी अनोखी होती है.'

IPL में अब तक 265 मैच खेले धोनी

बता दें कि एमएस धोनी 2025 के टूर्नामेंट में अपना 18वां सीजन खेल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक 265 मैच खेले हैं, जिसमें 24 अर्धशतकों के साथ 5,243 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े: DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला आज, ऐसी है दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन, यहां देखें ACA स्टेडियम में खेले गए मैच के आंकड़े

Topics mentioned in this article