MI vs GT: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और मुंबई के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

MI vs GT IPL 2024 Match 4th Pitch Report: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच आज का महा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MI vs GT Playing XI & Pitch Report: सुपर संडे का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी (Hardik Pandya) के हाथों में होगी, जबकि गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के कंधो पर है.

वहीं अब तक आईपीएल (IPL Match) में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना 4 बार हुआ है. दोनों टीम 2-2 मैच में जीत दर्ज की है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुबंई इंडियंस का सर्वाधिक स्कोर 218 रन रहा है. जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस का सर्वाधिक स्कोर 233 रन है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) को आईपीएल (IPL 2024) में हाई स्कोरिंग पिच के रूप में जाना जाता है. इसका पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है. हालांकि स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ता है, जबकि तेज गेंदबाजों को कुछ सीम मूवमेंट और अतिरिक्त उछाल मिलता है जो कई बार मददगार हो सकता है.

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह.

Advertisement

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद.

कब शुरू होगा MI और GT के बीच मैच?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला रविवार, 24 मार्च को शाम  7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम सात बजे होगा. ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

Advertisement

आप यहां फ्री में देख सकेंगे मैच?

स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण के अधिकार हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी (Star Sports Hindi 1 HD & SD) पर उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री कमेंट्री देगा. इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग आप फ्री में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: RR vs LSG, IPL 2024: लखनऊ और राजस्थान के बीच मुकाबला आज, चोटिल होने के बाद राहुल की वापसी, जानें दोनों की संभावित प्लेइंग XI

Advertisement