IPL 2025: आईपीएल 2025 फिर से होने वाला है शुरू! सभी विदेशी खिलाड़ियों को बुलाया वापस

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं. फिलहाल 12 लीग चरण के मैच और प्लेऑफ बचे हुुए हैं. बता दें कि मैच स्थगित होने के बाद सभी फ्रेंचाइजी क्रिकेटर और सहयोगी स्टाफ अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025 start again: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी दस आईपीएल फ्रेंचाइजी को मंगलवार तक एकत्रित होने को कहा है, क्योंकि टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया था, खासकर धर्मशाला में पंजाब किंग्स-दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत के बाद हवाई हमलों और जम्मू और पठानकोट जैसे आस-पास के इलाकों में ब्लैकआउट के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

स्थगित के समय, आईपीएल 2025 ने 58 गेम पूरे कर लिए थे, जिसमें 12 लीग चरण के मैच और प्लेऑफ शेष थे. निलंबन की घोषणा के तुरंत बाद, सभी फ्रेंचाइजी के क्रिकेटर, साथ ही अधिकांश सहयोगी स्टाफ सदस्य अपने-अपने घरों और देशों के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

रविवार को नाम न बताने की शर्त पर एक शीर्ष फ्रेंचाइजी अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "हां, हमें मंगलवार को अपनी टीम के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को इकट्ठा करने के बारे में सूचित किया गया है. हमें कहां इकट्ठा होना है, यह अभी पता नहीं है, लेकिन अब तक हमें बीसीसीआई से टीम को इकट्ठा करने की प्रक्रिया शुरू करने और मंगलवार तक सभी को इकट्ठा करने के बारे में संदेश मिला है. हम अब जल्द से जल्द विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस लाने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे."

Advertisement

आईएएनएस को पता चला है कि पंजाब किंग्स के मुख्य कोच और सहायक कोच रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन अभी भी भारत में हैं और जस्टिन लैंगर (मुख्य कोच, लखनऊ सुपर जायंट्स) और माइक हसी (बल्लेबाजी कोच, चेन्नई सुपर किंग्स) जैसे उनके अन्य कोचिंग समकक्षों के विपरीत ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं गए हैं. इस एजेंसी ने पहले शनिवार को बताया था कि बीसीसीआई का लक्ष्य 25 मई से पहले आईपीएल के सभी शेष मैच पूरे करना है, क्योंकि भारत 'ए' टीम को इंग्लैंड के तीन मैचों के दौरे के लिए रवाना होना है.

Advertisement

मूल आईपीएल कार्यक्रम के अनुसार, 25 मई को फाइनल होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह समझा जाता है कि संशोधित कार्यक्रम के लिए तिथियों और स्थानों पर अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा लिया जाएगा, जो सरकार से मिलने वाली सलाह के बाद लिया जाएगा, खासकर शनिवार रात को संघर्ष विराम के उल्लंघन के बाद. आईपीएल खत्म होने के बाद, भारत की टेस्ट टीम 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाएगी.

ये भी पढ़े: Ceasefire violation: सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, कहा-'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहेगी'

Topics mentioned in this article