PBKS vs DC Venue: क्या दोबारा खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच? जानें नई तारीख और वेन्यू

IPL 2025 Restart, PBKS vs DC Venue: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 10.1 ओवरों का खेल हो चुका था. हालांकि इसके बाद मैच रोक दिया गया. वहीं अगले दिन आईपीएल को स्थगित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2025, PBKS vs DC: दोबारा कब होगा दिल्ली और पंजाब के बीच मैच.

IPL 2025, Punjab Kings vs Delhi Capitals Match Date & Time Stadium: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद क्रिकेट फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए नई तारीखों का ऐलान कर दिया. अब आईपीएल मैच 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है. वहीं तारीखों के ऐलान के साथ ही फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच दोबारा मैच खेला जाएगा? अगर मैच फिर से होगा तो कहां खेला जाएगा? यहां जानते हैं इसके बारे में.

दोबारा खेला जाएगा दिल्ली और पंजाब के बीच मैच?

दरअसल, 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मैच खेला जा रहा था. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और 10.1 ओवरों का खेल हो चुका था. इसके बाद मैच रोक दिया. बता दें कि भारत पर पाकिस्तान ओर से ड्रोन हमले के चलते धर्मशाला में ब्लैकआउट कर दिया गया था, जिसके कारण यह मैच रद्द हो गया था और सभी को सुरक्षित स्टेडियम से बाहर निकाला गया था. 

Advertisement

17 मई से शुरू हो रहा आईपीएल 

वहीं इस मैच के रद्द होने अगले ही दिन आईपीएल को स्थागित कर दिया. हालांकि अब बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारतीय बोर्ड ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि लीग के मौजूदा सीजन का दूसरा भाग 17 मई से शुरू होगा. इसी के साथ लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल भी बताया. लीग स्टेज के मैच छह मैदानों पर खेले जाएंगे. हालांकि बोर्ड ने प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू नहीं बताए हैं.

Advertisement

कब होगा दिल्ली और पंजाब मैच, कहां खेला जाएगा मुकाबला

शेड्यूल के अनुसार, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच को 24 मई के लिए शिफ्ट किया गया है. यह मुकाबला अब जयपुर में होगा. यह मैच नए सिरे से शुरू होगा और शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़े: Ceasefire violation: सीजफायर उल्लंघन पर वीरेंद्र सहवाग का पाकिस्तान पर फूटा गुस्सा, कहा-'कुत्ते की दुम टेढ़ी की टेढ़ी रहेगी'

Topics mentioned in this article