IPL 2025: बाहर हीरो, घर में 'जीरो', RCB के लिए पनौती साबित हुआ होम ग्राउंड, एम चिन्नास्वामी पिच पर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025, RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को घरेलू मैदान खास रास नहीं आया है, क्योंकि आईपीएल 2025 में यह एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अपने होम ग्राउंड पर 46 हार मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025, RCB recorded a shameful record on home ground: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 34वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया. बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 14 ओवरों का कर दिया गया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए, जिसके जवाब में पीबीकेएस ने 12.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट चेज कर लिया.

होम ग्राउंड पर 46 मैचों में RCB को मिली हार 

आंकड़ों पर नजर डालें तो आरसीबी को बेंगलुरु में अपने घरेलू मैदान पर यह 46वीं हार मिली है. किसी टीम ने आईपीएल के इतिहास में किसी एक मैदान पर इतने मैच नहीं हारे हैं. आरसीबी को घरेलू मैदान खास रास नहीं आया है क्योंकि आईपीएल 2025 में यह एकमात्र ऐसी टीम है जिसे अपने होम ग्राउंड पर मैच जीतना अभी बाकी है. आरसीबी को एम चिन्नास्वामी पर इस सीजन में जीटी और डीसी के हाथों पहले ही हार मिल चुकी है. अब पंजाब किंग्स ने उन्हें हराया है.

Advertisement

होम ग्राउंड पर नहीं चल रहा विराट कोहली का बल्ला

खास बात यह है कि ये तीनों हार पहले बैटिंग करते हुए मिली हैं. आरसीबी के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी आईपीएल 2025 में होमग्राउंड पर शांत रहा है. कोहली ने यहां सिर्फ 10 की औसत के साथ 30 रन बनाए हैं, जबकि बाहर के मैदानों पर वह 109.50 की औसत के साथ 249 रन बना चुके हैं. कोहली का बल्ला बाहर के मैदानों पर चला और आरसीबी ने भी इन मैदानों पर जीत दर्ज की.

Advertisement

आईपीएल 2025 में RCB ने बाहर के मैदान पर जीते 4 मैच

आईपीएल 2025 में आरसीबी ने बाहर के मैदान पर खेलते हुए सभी चार मैच जीते हैं. इस मैच में आरसीबी के प्रदर्शन और साल 2008 में इसी दिन किए गए प्रदर्शन में भी गजब का संयोग देखने को मिला है. 18 अप्रैल 2008 में खेले गए मुकाबले में आरसीबी का 7वां विकेट 43 रनों के स्कोर पर गिरा था. इसी तारीख को 2025 में खेले गए मुकाबले में आरसीबी का 7वां विकेट 42 रन के स्कोर पर गिरा. 2008 और 2025 में खेले गए इन दोनों मैचों में विराट कोहली 1-1 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement

रजत पाटीदार ने 1000 रन किए पूरे 

आरसीबी के लिए ताजा मैच में कप्तान रजत पाटीदार और टिम डेविड ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. पाटीदार ने 18 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने सिर्फ 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. पाटीदार आईपीएल 2025 में अब तक टॉप फॉर्म में चल रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहा है.

आईपीएल में रजत पाटीदार ने अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वह सबसे तेज आईपीएल 1,000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं. पाटीदार ने 626 गेंदों पर आईपीएल में अपने 1,000 रन पूरे किए. उनसे आगे केवल भारत के दो विस्फोटक बल्लेबाज हैं. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल में 604 गेंदों पर अपने एक हजार रन पूरे किए थे. युसूफ पठान ने 617 गेंदों पर ऐसा किया था.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: RCB और GT को तगड़ा झटका, PBKS ने लगाई लंबी छलांग, यहां जानें कौन सी टीम अंकतालिका में कहां?

Topics mentioned in this article