IPL 2025 Points Table: KKR को तगड़ा झटका! अंक तालिका में टॉप पर पहुंची RCB, जानें कौन सी टीम कहां मौजूद?

IPL 2025 Points Table Updated: 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद शविवार को आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मैच फिर से बहाल हुआ, लेकिन पहला मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया. आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद्द होने के बाद कोलकाता को तगड़ा झटका लगा. हालांकि बेगलुरु को इससे फायदा हुआ है. ऐसे में यहां जानते हैं कौन सी टीम अंक तालिका में कहां मौजूद और कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
IPL Ank Talika 2025: आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025 में कौन सी टीम कहां है मौजूद.

IPL Ank Talika 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए. हालांकि इस मैच के रद्द होने से केकेआर को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, बारिश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ्स में बने रहने की उम्मीद पर पानी फेर दिया और अब टीम इस दौड़ से बाहर हो चुकी है. वहीं आरसीबी को फायदा हुआ है और टीम बिना मैच खेले ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. 

शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच बेनतीजा रहा है, दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. इसके साथ डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, जबकि आरसीबी मौजूदा सीजन के अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है.

अंक तालिका में टॉप पर RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को 12 मैचों में 8 में जीत और 3 मुकाबले में हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. आरसीबी 17 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक और प्लस 0.793 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है.  पंजाब किंग्स (PBKS) 11 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें से 7 मैच में जीत और 3 हार में हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. पीबीकेएस 15 अंक और प्लस 0.376 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है.

Advertisement

ये टीम अंक तालिका में टॉप 5 में शामिल

मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के बाद 14 अंक और प्लस 1.156 रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अब 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें 6 में जीत और 4 मैच में हार मिली है.  डीसी की टीम 13 अंक और प्लस 0.362 रनरेट के साथ 5वें नंबर पर ही स्थित है.

Advertisement

केकेआर को तगड़ा झटका, प्लेऑफ की रेस से टीम बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 अंक और प्लस 0.193 रनरेट के साथ छठे स्थान पर है. केकेआर की टीम 13 मैच में से 6 मैच हार चुकी है, जबकि 5 मैच में जीत मिली है. वहीं 2 बेनतीजा रहे हैं. टीम अब 14 अंक तक ही पहुंच सकती है. बता दें कि KKR की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम 11 मैचों में 6 हार और 5 जीत के बाद 10 अंक और -0.469 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर है. हालांकि एलएसजी की टीम अभी भी प्लेऑप की दौड़ में बनी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 11 मैच में 7 हार और 3 जीत के बाद 7 अंक और -1.192 रनरेट के साथ आठवें स्थान पर, RR 12 मैचों में 9 में हार और 3 में जीत के बाद 6 अंक -0.718 रनेरेट के साथ 9वें पायदान पर, CSK 12 मैचों में 9 में हार और 3 में जीत के बाद 6 अंक और -0.992 रनरेट के साथ अंक तालिका में 10वें पायदान पर मौजूद है. 

ये 4 टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर

आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर का चौथी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है, क्योंकि शाहरुख खान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. काव्या मारन की टीमसनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

ये भी पढ़े: GT vs DC: गुजरात vs दिल्ली के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, Live स्ट्रीमिंग और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Topics mentioned in this article