IPL 2025 Points Table: RCB और GT को तगड़ा झटका, PBKS ने लगाई लंबी छलांग, यहां जानें कौन सी टीम अंकतालिका में कहां?

IPL 2025 Points Table: आईपीएल के 18वें सीजन के 34वें मैच के बाद RCB के साथ GT को तगड़ा झटका लगा है. पंजाब किंग्स से हारने के बाद आरसीबी की टीम के साथ-साथ जीटी को नुकसान झेलना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान से एक स्थान खिसक गई है. वहीं गुजरात टाइटन्स टॉप 2 लिस्ट से बाहर हो गई है. ऐसे में यहां जानते हैं प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम कहां काबिज है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL Ank Talika 2025: अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?

IPL 2025 Points Table Update, Ank Talika 2025: आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले के बाद अंकतालिका (IPL Ank Talika 2025) में उलटफेर हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को हराकर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने लंबी छलांग लगाई है और टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं इस हार के बाद आरसीबी को तगड़ा झटका लगा है और टीम एक स्थान नीचे खिसक गई है. आरसीबी के अलावा  गुजरात टाइटन्स को भी झटका लगा है और टीम दूसरे नंबर से एक स्थान खिसककर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

अंकतालिका में टॉप 5 में ये टीम

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) 10 अंक और प्लस 0.744 रनरेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम 10 अंक और प्लस 0.308 रन रेट के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात टाइटन्स (GT) 8 अंक और प्लस 1.081 रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 अंक और प्लस 0.446 रनरेट के साथ चौथे पायदान पर स्थित है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) 8 अंक और प्लस 0.086 रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) 8 अंक और प्लस 0.086 रनरेट के साथ पांचवें स्थान पर काबिज है.

Advertisement

ये टीम टॉप 5 से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 6 अंक और प्लस 0.547 रनरेट के साथ छठे पायदान पर, मुंबई इंडियंस (MI) 4 अंक और प्लस 0.239 रनरेट के साथ सातवें स्थान, राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.714 रन रेट के साथ आठवें नंबर पर मौजूद है.  सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4 अंक और -1.217 रनरेट के साथ नौवें स्थान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अंक और -1.276  रनरेट के साथ अंकतालिका में आखिरी यानी 10वें पायदान पर मौजूद है.

Advertisement

ये भी पढ़े: ये है MP का सबसे रहस्यमयी किला, डरावनी इतनी, दूर से दिखता है पास जाओ तो हो जाता है 'गुम', रातों-रात बारात हो गई थी गायब

Advertisement
Topics mentioned in this article