IPL 2025: DC को तगड़ा झटका, मिचेल स्टार्क-डुप्लेसी नहीं खेलेंगे आईपीएल के बाकी मैच, भारत वापस आने से किया इंकार

IPL 2025: शनिवार, 17 मई से आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हो रही है. हालांकि बाकी बचे मैच में टीम बदली हुई नजर आ सकती है.वहीं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क, फाफ डुप्लेसी और डोनावन फरेरा अब आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025,  Delhi Capitals Team: मिचेल स्‍टार्क, फाफ डुप्लेसी और डोनावन फरेरा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे मैचोंं में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया है. तीनों ने फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वह लीग से फिर से नहीं जुड़ पाएंगे. इस अपडेट का मतलब है कि स्‍टार्क सीधे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेंगे. स्‍टार्क ने अभी तक 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं, जो कि डीसी के लिए इस सीजन में सर्वाधिक है.

 मिचेल स्टार्क और डुप्लेसी ने IPL के बाकी मैच खेलने से किया इनकार

वहीं चोट की वजह से नियमित नहीं खेल पा रहे डु प्लेसी ने इस सीजन छह पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 168 रन बनाए. फरेरा ने इस सीजन सिर्फ एक मैच इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेला है और उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था. ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने वापसी की पुष्टि की है, लेकिन वह डब्ल्यूटीसी फाइनल की वजह से केवल लीग मैचों में ही उपलब्‍ध होंगे.

Advertisement

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड वापस लौट रहे भारत

अभी तक डीसी के पास स्टब्स के अलावा दुष्मंत चमीरा और सेदिकुल्लाह अटल ही विदेशी खिलाड़ी के रूप में बचे हैं.  दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने जैक फ्रेजर -मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को चुना है. हालांकि मुस्तफिजुर के भाग लेने पर भी संशय है, जब से बीसीबी ने यह बयान दिया है कि क्रिकेटर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मांगा है. वह अभी यूएई के खिलाफ शारजाह में टी20 सीरीज खेल रहे हैं, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया से पैट कमिंस और ट्रैविस हेड दोनों सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से खेलने के लिए भारत लौट रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी 25 मई तक ही सीजन से जुड़ेंगे, जिससे इनको डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी का समय मिल सकेगा.

Advertisement

जॉश हेजलवुड को कंधे की चोट है और देखना होगा कि क्‍या वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए वापसी कर पाते हैं. जॉश इंगलिस ने पंजाब किंग्‍स (PBKS) में वापसी के फैसले को रोक दिया है तो वहीं मिचेल मार्श लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते दिखेंगे. डीसी का अगला मैच रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ उनके होमग्राउंड दिल्ली में है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, संत प्रेमानंद से की मुलाकात, साथ में दिखीं पत्नी अनुष्का

ये भी पढ़े:PBKS vs DC Venue: क्या दोबारा खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच? जानें नई तारीख और वेन्यू

Topics mentioned in this article