IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 39वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से मात दी. वहीं इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम अंकतालिका में नंबर 1 की बादशाहत बरकरार रखी है. हालांकि इस मैच के बाद केकेआर को तगड़ा झटका लगा है. ईडन गार्डन्स की मैदान पर KKR ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. यहां जानते हैं कि अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?
गुजरात की नंबर 1 का बादशाहत बरकरार
आईपीएल 2025 के अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स 12 अंक और प्लस 1.104 रनरेट के साथ टॉप पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 अंक और प्लस 0.589 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 अंक और प्लस 0.472 रन रेट के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. पंजाब किंग्स भी 10 अंक और प्लस 0.177 रन रेट के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.
यहां जानें अंकतालिका में कौन सी टीम कहां?
मुंबई इंडियंस 8 अंक और प्लस 0.483 रनरेट के साथ छठे स्थान पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक और प्लस 0.212 रनरेट के साथ सातवें पायदान पर, राजस्थान रॉयल्स 4 अंक और -0.633 रन रेट के साथ आठवें नंबर पर, सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंक और -1.217 रनरेट के साथ नौवें स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक और -1.392 रनरेट के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में 10वें यानी आखिरी पायदान पर मौजूद है.
कौन सी टीम अब कितनी लीग मैच खेलेंगी?
गुजरात की टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 6 मैच में जीत और 2 मुकाबलों में हार मिली है. अब टीम इस लीग में 6 मैच और खेलेगी. फिलहाल जीटी इस सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. वहीं दिल्ली अब तक 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 2 मैच में हार मिली है. टीम अब 7 लीग मैच खेलेगी.
बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, लखनऊ अब तक 8-8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 3 मुकाबले में हार मिली है. अब ये टीमें लीग में 6 मैच खेलेंगी.
इसके अलावा मुंबई अब तक 8 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 4 में जीत और 4 में हार मिली है. केकेआर भी 8 मैच में खेल चुकी है, जिसमें से 3 में जीत और 5 में हार मिली है. राजस्थान को 8 मैचों में से 2 में जीत और 6 में हार मिली है. इसके अलावा हैदराबाद की टीम 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 2 में जीत और 5 में हार मिली है. चेन्नई को 8 मैचों में से 6 में हार और 2 मैच में जीत मिली है.
ये भी पढ़े: Ayush Mhatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने IPL डेब्यू में मचाया तहलका, MI के गेंदबाजों के भी उड़ाए होश