IPL 2024 की प्राइज मनी 46.5 करोड़, जानें विजेता और उपविजेता को कितनी मिलेगी रकम?

IPL 2024 Prize Money: IPL 2024 का फाइल मुकाबला 26 मई को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये हैं जो किसी क्रिकेट खेल के लिए सबसे बड़ी राशि है.

Advertisement
Read Time: 3 mins

IPL 2024 Prize Money: आईपीएल 2024 के 17वें सीजन के फाइनल मैच (IPL 2024 Final Match) का इंतजार हर किसी को है. आईपीएल 2024 का फाइल मुकाबला रविवार, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium)  यानी एमए चिदम्बरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. तो आइए जानते हैं कि इस बार IPL जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी (IPL 2024 Prize Money) मिलेगी और रनरअप (Runner-up) रहने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी?

IPL के पहले सीजन में जीतने वाली टीम को मिली थी 4.8 करोड़ 

शुरुआत से लेकर अब तक आईपीएल के प्राइज मनी में काफी वृद्धि देखने को मिली है. जब 2008 में IPL लीग की शुरुआत हुई थी तो उस समय यानी पहले सीजन में खिताब जीतने वाली टीम (Winning Team) को 4.8 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे, जबकि  2008 और 2009 के दो सीजन में रनरअप को 2.4 करोड़ रुपयों से नावाजा गया था.

हालांकि उस वक्त भी ये प्राइज मनी किसी भी क्रिकेट आयोजन के लिए सबसे बड़ी राशि थी, लेकिन IPL के पहले और दूसरे सीजन के बाद से ही प्राइज मनी में बढ़ोतरी होते चली आ रही है.

आईपीएल 17वें सीजन के विनर को दिए जाएंगे 20 करोड़ रुपये

बता दें कि 16 साल बाद आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गई है. वहीं इस साल टीमों के लिए कुल पुरस्कार राशि 46.5 करोड़ रुपये है. IPL के 17वें सीजन में खिताब हासिल करने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी दिए जाएंगे. इसके अलावा रनअप को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे. जो पहले सीजन के तुलना में प्राइज मनी में चार गुना वृद्धि हुई है.

Advertisement
तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये, चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये दिया जाएगा. सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और 15 लाख रुपये का नकद इनाम जाएगा, जबकि पर्पल कैप जीतने वाले गेंदबाज को भी उतनी ही राशि मिलेगी. टूर्नामेंट के उभरते खिलाड़ी को 20 लाख रुपये और सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को 12 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी.

वहींं BCCI के आने वाले सत्रों में इस प्राइज मनी को और बढ़ाने की योजना बनाई गई है, लेकिन इस आंकड़े को लेकर अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़े: RCB vs CSK:  बेंगलुरु और चेन्नई के बीच आज होगी भिडंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

Advertisement

IPL 2024 में कुल प्राइज पर्स 46.5 करोड़ रुपये

विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये

उप-विजेता (रनरअप)- 13 करोड़ रुपये

तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स) - 7 करोड़ रुपये

चौथे स्थान पर रहने वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) - 6.5 करोड़ रुपये

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 20 लाख रुपये

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- 15 लाख रुपये

ऑरेंज कैप (Orange Cap) - 15 लाख रुपये

पर्पल कैप (Purple Cap)- 15 लाख रुपये

सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Valuable Player of the Season) - 12 लाख रुपये

सबसे ज्यादा सिक्स जमाने का रिकॉर्ड (Batsmen who hit sixes) - 12 लाख रुपये

गेम चेंजर ऑफ द सीजन (Game Changer of the Season)- 12 लाख रुपये

ये भी पढ़े: IPL 2024: विराट का इमोशन, दिनेश कार्तिक का लंबा छक्का, रनों का अंबार... SRH से कैसे हारी RCB?