आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 32वें मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से होनी है. दोनों टीमों के बीच ये मैच बुधवार, 17 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में हैं, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी है. यहां जानते हैं GT और DC के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Gujarat Titans vs Delhi Capitals Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
आईपीएल 2024 का 32वां मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इसका पिच आईपीएल में हाई स्कोरिंग के रूप में जाना जाता है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है. वहीं आउटफील्ड तेज होने के चलते बॉल बाउंड्री लाइन तक आसानी से पहुंच जाती है. हालांकि स्पिनरों को संघर्ष करना पड़ता है.
क्या कहते हैं नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के आकड़े?
IPL के इतिहास में अब तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि 16 मैच गेम चेंज करने वाली टीम ने अपने नाम किया है. बता दें कि टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इस पिच पर सबसे ज्यादा कारगर रहता है.
IPL मैच में GT और DC की कैसी रही स्थिति?
इस वक्त GT और DC यानी दोनों टीमें करीब करीब एक ही किश्ती पर सवार हैं. गुजरात टाइटंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, उसमें 3 में जीत और 3 में ही हार मिली है. टीम 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 6 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 2 ही मैच जीतने में कामयाब हुई है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास केवल 4 अंक हैं और इस वक्त दिल्ली की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. यानी दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत है, क्योंकि जो टीम आज के मुकाबले को जीतेगी उसे दो अंक मिलेंगे और फिर अंक तालिक में कुछ आगे जाने का मौका मिलेगा.
पिछले मैच में कैसा रहा GT और DC का हाल?
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 6 विकेट से हराया था, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस की टीम अहमदाबाद पहुंची है.
IPL मैच में GT और DC की कैसी रही स्थिति?
IPL में अब तक GT और DC की टीम कुल 3 मैच खेली हैं, जिसमें से 2 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं, जबकि 1 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नाम किया है. दरअसल, आईपीएल 2023 में दोनों टीमें 2 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 1-1 मैच दोनों ही टीमों ने अपने नाम किया था. वहीं इससे पहले IPL 2022 की इकलौती भिड़ंत में गुजरात टाइटंस ने 14 रन से जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में सर्वोच्च स्कोर GT के नाम 171 रन है.
GT और DC की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड मिलर,केन विलियमसन, अभिनव मंधार, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, ऋद्धिमान साहा, अजमतुल्लाह ओमरजई, विजय शंकर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, जयंत यादव, नूर अहमद, साई किशोर, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जानसन, जोशुआ लिटिल, उमेश यादव, राशिद खान, मोहित शर्मा और मानव सुथार
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, स्वास्तिक चिकारा, यश ढुल, एनरिक नोर्ट्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिक डार, विकी ओस्तवाल, अक्षर पटेल, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, रिकी भुई, शाइ होप, ट्रिस्टन स्टब्स।
कब शुरू होगा GT और DC के बीच मैच?
गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ये मुकाबला बुधवार, 17 अप्रैल शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा.
कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?
IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल (Star Sports) पर देख सकते हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD और हिंदी में लाइव कमेंट्री देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD पर जा सकते हैं. वहीं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स के रीजनल चैनल पर जा सकते हैं.
वहीं आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2024 मैच लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फोन में जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप डाउनलोड करना होगा. दरअसल, जियो सिनेमा पर आप फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स (Live Updates) और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in को विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़े: IPL 2024: विराट का इमोशन, दिनेश कार्तिक का लंबा छक्का, रनों का अंबार... SRH से कैसे हारी RCB?