IPL 2025: सीएसके के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार, हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

Surya Kumar Yadav: सूर्यकुमार ने 2023 में एक आईपीएल मैच में मुंबई की कप्तानी की थी. पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें वे बुधवार को मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के साथ शामिल हुए थे, में कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत की भी कप्तानी करते हैं. वे आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, पांड्या मुंबई इंडियंस के सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आईपीएल 2024 के अंतिम लीग मैच में धीमा ओवर-रेट दर्ज किया था, जो सीजन का उनका तीसरा अपराध भी था.

आईपीएल में मुंबई की कप्तानी रह चुके हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार ने 2023 में एक आईपीएल मैच में मुंबई की कप्तानी की थी. पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें वे बुधवार को मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के साथ शामिल हुए थे, में कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत की भी कप्तानी करते हैं. वे आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं - रोहित, सूर्य और बुमराह. वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं.

मुंबई टीम में नहीं खेल सकेंगे जसप्रीत बुमराह

मुंबई-चेन्नई मुकाबले के बारे में बात करते हुए जयवर्धने ने कहा कि यह दोनों टीमों के लिए एक चुनौती है. मैंने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है और इसके लिए उत्साहित हूं. टीम के लिए थोड़ा और उत्साह भी है. मुंबई अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है, जो मार्च में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. जयवर्धने ने कहा कि बुमराह अभी भी बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं. वह अब भी एनसीए में है और दिन-प्रतिदिन उसकी निगरानी की जा रही है. वह ठीक हो रहा है और अच्छे मूड में है. उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएगा.

Advertisement

पिछले साल बहुत ही खराब रहा  मुंबई का प्रदर्शन

पिछले साल मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे रहा और पांड्या ने कहा कि टीम आईपीएल 2025 में हर पहलू में अपना प्रदर्शन सही करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. बस अच्छा क्रिकेट खेलें. एक ही समय में एक-दूसरे के साथ रहें. प्रक्रियाओं को सही तरीके से करें. आगे बढ़ें और अमल करें. इस समूह के साथ, प्रतिभा को देखते हुए, हम मैचों का आनंद लेने के लिए आगे बढ़ेंगे. पांड्या ने कहा कि यह साल एक नया साल है. बहुत सी चीजें बदल गई हैं; बहुत सारा प्यार और खुशी जुड़ गई है. हमेशा जुनून और नई चुनौतियां होंगी जो मुझे पसंद हैं. मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा टीम की मदद करना है ताकि टीम में मूल्य जोड़ा जा सके.

 दीपक चाहर की एंट्री है महत्वपूर्ण

पांड्या और जयवर्धने दोनों ने अंत में कहा कि दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल करना पांच बार के चैंपियन के लिए बेहद महत्वपूर्ण था. पांड्या ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट को शामिल करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था. दीपक चाहर भी. हम एक अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप चाहते थे, ताकि जब दबाव आए तो हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हों जो पहले भी दबाव महसूस कर चुके हों.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy में भारत की जय-जय, जानिए- किसे मिला प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड

जयवर्धने ने कहा कि पिछले सीजन में हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. लेकिन यह एक बड़ी नीलामी रही है, जिसके साथ हमारे पास एक नया कैनवास है. हमारी मुख्य टीम और नए खिलाड़ियों के समूह के साथ, जिसमें वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हैं. हम पहेली को एक साथ रखना चाहते हैं और एक अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं!

यह भी पढ़ें- IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को बनाया कप्तान, इस ऑलराउंडर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

Advertisement



 

Topics mentioned in this article