IND vs ENG 5th Test: रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, ओवल में 6 रन से जीती टीम इंडिया

India Win Oval Test Match: भारत ने इंग्लैंड को 5वें टेस्ट मैच में 6 रनों से हरा दिया है, जिससे सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड मारकर आखिरी विकेट चटकाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मैच जीतने के बाद भारतीय टीम (फोटो- बीसीसीआई)

India vs England 5th Test Match: भारत ने सीरीज के आखिरी यानी 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैड को 6 रनों से हरा दिया है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने गस एटकिंसन को बोल्ड मारकर आखिरी विकेट चटकाया. बता दें कि सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की धारदार गेंदबाजी ने भारत को जीत के दरवाजे पर लाकर खड़ा किया. ओवल टेस्ट जीतने के बाद तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज (Tendulkar-Anderson Series) 2-2 से बराबर हो गई है.

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर ऑल आउट हो गई थी. भारत की ओर से करुण नायर से 57 और साईं सुदर्शन ने 38 रनों की पारी खेली. जवाब में इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में 247 रन बना सकी. और सिर्फ 23 रनों की मामूली बढ़त बना पाई. इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन बनाए.

Advertisement

इसके बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम कमाल कर दिया. भारत ने सभी विकेट खोकर 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 374 रनों का टारगेट दिया. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और आकाश दीप ने 107 रनों की अच्छी साझेदारी निभाई. जायसवाल ने शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए, जबकि आकाश दीप 66 रन बना सके. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 53 और वाशिंगटन सुंदर ने 53 रन बनाए.

Advertisement
Eng vs Ind Test Match: इंग्लैंड को 367 रन पर किया ऑल आउट

इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट मिला. जैक क्रॉली (14) और बेन डकेट (54) के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई. कप्तान ओली पोप (27) जब आउट हुए, उस वक्त टीम तीन विकेट खोकर 106 रन बना चुकी थी. यहां से जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ 195 रन जोड़ते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया. रूट ने 105 रन बनाए, जबकि ब्रूक ने 111 रन की पारी खेली. मुकाबले के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की दरकार थी, लेकिन 347 के स्कोर पर जेमी स्मिथ का विकेट निकालने के बाद भारत ने मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 367 रन पर ऑलआउट कर दिया.

Advertisement