India vs Sri Lanka Asia Cup 2023 Final: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत 8वीं बार बना चैंपियन, सिराज ने झटके 6 विकेट

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेटों से हरा दिया. भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी के साथ ही धमाकेदार बल्लेबाजी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन और बल्लेबाजों की. धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत 8वीं बार एशिया कप चैंपियन बन गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम ने भारतीय टीम को 51 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने महज 6.1 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 23 रन और शुभमन गिल ने 27 रन बनाए. (स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें) 

श्रीलंकन टीम ने बनाए महज 50 रन

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑल-आउट हुई. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 17 और दुशान हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए. इनके अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पा सका. वहीं भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 21 रन देकर 6 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांड्या को 3 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिले.

Advertisement

मैच में थी बारिश की संभावना

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश का साया था, लेकिन लो स्कोरिंग मैच होने के चलते यह मैच जल्दी खत्म हो गया. आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका कोलंबो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां बारिश की संभावनाएं 80 प्रतिशत तक बताई जा रहीं थी. हालांकि मैच पूरा कराने के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया था, लेकिन भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते यह मैच जल्दी खत्म हो गया और हमें एशिया कप 2023 का विजेता मिल गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें - India vs Sri Lanka Live Score, Asia Cup 2023 Final: भारत की बल्लेबाजी शुरु, जीत के लिए बनाने हैं 51 रन

Advertisement