India vs South Africa LIVE: 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (3 दिसंबर 2025) रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने जीता है. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में जीत के लिए 359 रन का टारगेट दिया. टीम इंडिया तीन मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से आगे है. रायपुर में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 7 चौकों के साथ 102 रन बनाए. यह उनके वनडे करियर का 53वां शतक रहा. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ 83 गेंदों में 2 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए.
रिकॉर्ड साझेदारी
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को जारी दूसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया. इस जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की. यह भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है.
कोहली-गायकवाड़ की जोड़ी ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 24 फरवरी 2010 को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर में दूसरे विकेट के लिए 194 रन जोड़े थे.
वहीं टेम्बा बवूमा ने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करेगी ये कह पाना मुश्किल है. उम्मीद है कि ओस आने से चेज़ करना आसान रहेगा. हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं. मैं, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी प्लेइंग इलेवन में आए हैं. हमारे लिए ये बड़ा मौक़ा है क्योंकि हम सीरीज़ बराबर कर सकते हैं.
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए. विराट कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की साझेदारी की. इनके अलावा, कप्तान केएल राहुल ने 43 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 27 गेंदों में 24 रन की नाबाद पारी खेली. साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्के जानसेन ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए.
रायपुर वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
दक्षिण अफ्रीका: 1 एडन मारक्रम, 2 क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), 3 टेम्बा बवूमा (कप्तान), 4 मैथ्यू ब्रीत्ज़के, 5 डेवाल्ड ब्रेविस, 6 टोनी डी जॉर्जी, 7 मार्को यानसन, 8 कॉर्बिन बॉश, 9 केशव महाराज, 10 नांद्रे बर्गर, 11 लुंगी एनगिडी.
India vs South Africa Match LIVE Score 2nd ODI from Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
Ind vs SA live match: 3 में चाहिए 6 रन
live match: दक्षिण अफ्रीका को 6 गेंद में 3 रन चाहिए. आखिरी के ओवर में 5 रन आए.
Ind vs SA live match: 30 गेंदों में 27 रन चाहिए!
live match: टोनी डी ज़ोरज़ी अब मैदान से बाहर जा रहे हैं. केशव महाराज बैटिंग करने आए हैं. साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों में 27 रन चाहिए. प्रोटियाज इस गेम में आगे हैं. क्या इंडिया वापसी कर सकता है? हर्षित राणा इनिंग्स का 46वां ओवर लेकर आ रहे हैं.
Ind vs SA live match: बड़ा विकेट!
live match: डेवाल्ड ब्रेविस आउट
कुलदीप यादव ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर दिया है! चौथे विकेट के लिए पार्टनरशिप आखिरकार खत्म हो गई. ब्रेविस और ब्रीट्ज़के की जोड़ी ने सिर्फ़ 63 गेंदों पर 92 रन जोड़े. इंडिया गेम में वापस आ गया है. साउथ अफ्रीका को 57 गेंदों में 70 रन चाहिए.
Ind vs SA live match: साउथ अफ्रीका 250 पार
live match: तीन विकेट पर बना लिए 253 रन. 359 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए उतरी साउथ अफ्रीका टीम के पास महज अब 13 ओवर बचे हैं.
live match: 90 गेंदों में 133 रन की दरकार
India vs South Africa LIVE : दक्षिण अफ्रीका को जीत हासिल करने के लिए अब 90 गेंदों में 133 रन बनाने होंगे. पिछले ओवर में टीम ने 12 रन जोड़कर दबाव कुछ कम किया है. भारत फिलहाल चौथे विकेट की तलाश में है, जबकि मैथ्यू ब्रीत्ज़के और डेवाल्ड ब्रेविस गति बदलकर तेजी से रन बटोरने की कोशिश में हैं. मुकाबले के इसी पड़ाव पर भारत की स्थिति कुछ बेहतर नजर आ रही थी.
35.0 ओवर के बाद: दक्षिण अफ्रीका – 226/3
live match: भारत को मिली तीसरी सफलता
India vs South Africa live: हर्षित राणा ने भारत की ओर से तीसरा झटका दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन स्लोअर डिलीवरी ठीक से टाइम नहीं हो पाई. शॉट में पावर जनरेट करने के लिए उन्हें पूरा जोर लगाना पड़ा और गेंद लॉन्ग ऑन की दिशा में चली गई. वहां मौजूद गायकवाड़ ने नीचे झुककर बेहद सहजता से कैच पकड़ लिया.
मारक्रम शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 98 गेंदों में 110 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनकी पारी में 10 चौकों और 4 छक्कों की चमक शामिल थी. दर्शकों की आवाज़ें मैदान में गूंज उठीं, क्योंकि यह अतिरिक्त गेंद भारत के लिए विकेट लेकर आई.
30.0 ओवर के बाद: दक्षिण अफ्रीका – 197/3
India vs South Africa LIVE: मारक्रम ने जड़ा शतक
India vs South Africa LIVE: एडन मारक्रम ने 88 गेंदों में शतक जड़ दिया. दक्षिण अब मजबूत स्थिति में आ गई है. अब 181 रन चाहिए 137 गेंदों में.
India vs South Africa LIVE: दक्षिण अफ्रीका 150 के पार
India vs South Africa LIVE: दक्षिण अफ्रीका 150 के पार हो गई है. मारक्रम अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्ज़के आए हैं.
India vs South Africa LIVE: भारत को दूसरी सफलता
India vs South Africa LIVE: भारत को दूसरी सफलता
India vs South Africa LIVE: प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसे दिलाई दूसरी सफलता
India vs South Africa LIVE: प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, बावुमा 46 रन बनाकर आउट. इसके साथ ही दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी टूटी. बावुमा 46 रन बनाकर आउट हुए. एक बार फिर पुल शॉर्ट के लिए गए थे. सिर की लाइन में शॉर्ट पिच गेंद. गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी. डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग पर लपके गए. हर्षित राणा ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. बावुमा ने 48 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया.
India vs South Africa LIVE: बवूमा OUT; 100 रनों की साझेदारी बनाई
India vs South Africa LIVE: बवूमा 50 रन बनाने से पहले आउट हो गए. लेकिन मारक्रम के साथ 100 रनों की साझेदारी निभाकर पावेलियन गए. टीम ने 128 रन बना लिए हैं.
India vs South Africa LIVE: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में पंड्या की वापसी
India vs South Africa LIVE: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है; उनके साथ जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में खेलते नजर आने वाले हैं. शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, लेकिन उनका सीरीज में हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर करेगा.
India vs South Africa LIVE: मारक्रम को ऐसे मिला जीवनदान
India vs South Africa LIVE: भारत ने बड़ा मौका गंवा दिया. जयसवाल ने एक रेग्यूलेशन कैच छोड़ दिया है. गुगली बैक ऑफ़ लेंथ गेंद थी. इसे पुल किया. डीप मिडविकेट पर सीधे फ़ील्डर के पास गई थी. लेकिन फ़ील्डर ने सही तरह से जज नहीं किया. गेंद हाथ पर लग कर बाउंड्री पार गई. ऊपर की तरफ़ जंप करने में यशस्वी ने ग़लती कर दी. इसके साथ ही अफ्रीका का स्कोर 100 पार हुआ.
India vs South Africa LIVE: 100 रन की ओर अफ्रीकी टीम
India vs South Africa LIVE: दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 100 के करीब है. एडन मार्करम ने अपना अर्द्धशतक जड़ा है. मार्करम ने 52 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया है. अफ्रीकी टीम अच्छी स्थिति में है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: मारक्रम ने लगाया अर्द्धशतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडन मारक्रम ने हाफ सेंचुरी लगा दी है. उनको बवूमा का साथ मिल रहा है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: दक्षिण अफ्रीका ने 15 ओवर में बनाए 83 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. भारत के स्पिनर फिरकी का जाल बुन रहे हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: दक्षिण अफ्रीका के 50 रन, मारक्रम का अहम योगदान
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: डि कॉक के आउट होने के बाद बवूमा और मारक्रम क्रीज पर हैं. दोनों ने टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. इसमें मारक्रम ने 31 रनों का योगदान दिया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: बवूमा के हाथ में लगी गेंद
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद में बवूमा को कोई रन नहीं मिला. बैक ऑफ लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर थी. गेंद बल्ले के अंदरूनी हिस्से में लगकर विकेट के पीछे गई, इसके साथ ही बवूमा के हाथ में भी लगी, फिजियो मैदान पहुंचे थे.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, डि कॉक 8 पर OUT
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत संभल कर की थी. पहले ओवर में एक विकेट का मौका आया था लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे नकार दिया, इसके बाद अब क्विंटन डी कॉक 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अर्शदीप सिंह की गेंद पर उन्होंने सुंदर को कैच थमा दिया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: मारक्रम और क्विंटन डी कॉक की शानदार शुरूआत
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: 359 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत संभल कर की है, पहले ओवर में एक विकेट का मौका आया था लेकिन तीसरे अंपायर ने उसे नकार दिया, इसके बाद अब 2 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, दोनों बल्लेबाज मारक्रम 15 और क्विंटन डी कॉक 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs South Africa: टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान
India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, 359 रनों का है टारगेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: 359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम. एडन मारक्रम और डी कॉक क्रीज पर मौजूद.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: कोहली-गायकवाड़ के बीच रिकॉर्ड साझेदारी
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई. यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: आखिरी ओवर में राहुल का कमाल, अफ्रीका को 359 का टारगेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 18 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: कप्तान केएल राहुल ने जड़ा अर्द्धशतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: केएल राहुल के बल्ले से फिफ्टी निकली है. उनके साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर बने हुए हैं. टीम इंडिया 336 रन बना लिए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 47 ओवर में टीम इंडिया के 5 विकेट पर 327 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: 47 ओवर का खेल हो चुका है. टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए है. केएल राहुल और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: टीम इंडिया 300 के पार
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: टीम इंडिया ने रुतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतक की मदद से 300 का आंकड़ा पार किया. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और जाडेजा मौजूद हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: आधी टीम पहुंची पावेलियन, कोहली के बाद सुंदर का विकेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: विराट कोहली के बाद वाशिंगटन सुंदर रन आउट होकर पावेलियन लौटे.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: शतक जड़ने के बाद कोहली लौटे पावेलियन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: शतक लगाने के बाद विराट कोहली आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 102 रन बनाए.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: कोहली की बैक टू बैक सेंचुरी
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: छत्तीसगढ़ के रायपुर से विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां और वनडे करियर का 53वां शतक लगाया.
रांची के बाद यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 'विराट' रूप में किंग कोहली, जमाया शतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: ऋतुराज गायकवाड़ के बाद अब किंग कोहली का शतक आया है. उन्होंने अपनी सेंचुरी जड़ दी है. रांची के बाद रायपुर में भी कोहली का जलवा दिखाया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: शतकवीर गायकवाड़ आउट, किंग कोहली सेंचुरी की ओर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: ऋतुराज गायकवाड़ वनडे करियर का पहला शतक जड़ने के बाद आउट हो गए. 77 गेंदों में यह शतक आया है. रायपुर में उन्होंने 83 गेंदों में 105 रन बनाए.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: गायकवाड़ ने जड़ा अपना पहला शतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा वनडे करियर का पहला शतक. 77 गेंदों में यह शतक आया है. 52 गेंद ली थी उन्होंने अपने अर्द्धशतक के लिए. लेकिन फिर उसके बाद 27 गेंदों में उन्होंने अपने अगले 50 रन पूरे किए. क्या शानदार शतक है. 14 चौके और दो छक्के जड़े हैं.
33.4 ओवर: भारत 247/2
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: गायकवाड़ का शतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: ऋतुराज गायकवाड़ मौके को पूरी तरह से भुनाया और शतक जमाया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE:गायकवाड़ शतक से 8 रन दूरे
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: ऋतुराज गायकवाड़ मिले मौके को पूरी तरह से भुना रहे हैं. वो अपने शतक से 8 रन दूर हैं. आखिरी गेंद पर उन्होंने शानदार चौका जड़ा है. भारत का रन रेट 7 के करीब है. कोहली और गायकवाड़ के बीच साझेदारी 159 रनों की हो चुकी है.
32.0 ओवर: भारत 221/2
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: टीम इंडिया 200 रन के पार, कोहली-गायकवाड़ क्रीज पर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: अब विराट कोहली और गायकवाड़ आक्रामक अंदाज दिखा रहे हैं. दोनों बैटर पचासा जड़ चुके हैं. वहीं टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: किंग कोहली का एक और रिकॉर्ड
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली की आखिरी तीन वनडे पारियां: 74*(81), 135(120), 50*(47). यह रिकॉर्ड है. कोहली ने अब 13 बार अलग-अलग मौकों पर वनडे मैचों में लगातार तीन मैचों में 50 से अधिक स्कोर किया है. इस प्रारूप में किसी के लिए भी अगला सबसे अधिक रोहित शर्मा के लिए 11 हैं, उसके बाद सचिन तेंदुलकर के 10.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में कोहली के बल्ले से निकली 76वीं हाफ सेंचुरी
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली और गायकवाड़ ने रनों की गति पर लगाम नहीं लगने दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाज हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. कोहली ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपना 76वां अर्द्धशतक लगाया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रुतुराज गायकवाड़ का अर्द्धशतक
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: गायकवाड़ ने 52 गेंदों में 50 पचासा लगाया और टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया. कोहली भी 50 के नजदीक हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 21 ओवर समाप्त टीम इंडिया के 123 रन पर 2 विकेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली और गायकवाड़ ने पारी को संभाले हुए हैं. टीम इंडिया 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 123 के स्काेर पर है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 16 ओवर में टीम इंडिया के 102 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली और गायकवाड़ ने रनों की गति पर लगाम नहीं लगने दे रहे हैं. टीम इंडिया 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 के स्काेर को पार कर गई है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: ड्रिंक्स ब्रेक तक टीम इंडिया ने 15 ओवर में बनाए 96 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली और गायकवाड़ ने रनों की गति पर लगाम नहीं लगने दी है. टीम इंडिया 15 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 96 के स्काेर पर है. ड्रिंक्स का समय हो गया है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 12 ओवर में टीम इंडिया के 77 रन पर 2 विकेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: 12 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: पहले पावर प्ले में टीम इंडिया के 66 रन पर 2 विकेट
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 2 विकेट खोकर 66 रन बटोरे हैं. क्रीज पर नए बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं. जायसवाल के आउट होने वाली गेंद की अगली ही गेंद पर एक बाउंसर कोहली के हेलमेट पर लगी और गेंद बाउंड्री के लिए गई. कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
10.0 ओवर: भारत 66/2
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: भारत का दूसरा विकेट गिरा
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: दक्षिण अफ्रीका के बॉलर बर्गर ने रोहित को बाहर का रास्ता दिखाया. वहीं अब यानसन ने जायसवाल को आउट किया. ख़राब पुल शॉट के साथ यानसन का शिकार बने जायसवाल.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 8 ओवर में टीम इंडिया के 59 रन, रोहित का जलवा नहीं दिखा
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: कोहली और जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया ने 8 ओवर में 59 रन बना लिए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 6 ओवर में टीम इंडिया के 47 रन, कोहली-जायसवाल मैदान पर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: दक्षिण अफ्रीका के बॉलर बर्गर ने रोहित को बाहर का रास्ता दिखाया. उसके बाद कोहली और जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं. किंग कोहली के बल्ले से बड़ा छक्का निकला. टीम इंडिया ने 6 ओवर में 47 रन बना लिए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रोहित शर्मा आउट, कोहली क्रीज पर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: दक्षिण अफ्रीका के बॉलर बर्गर ने रोहित को बाहर का रास्ता दिखाया. राेहित के बल्ले के काफी करीब से गेंद कीपर के पास गई थी. बवूमा ने काफ़ी सोचने के बाद रिव्यू लिया. रिव्यू में दिखा कि गेंद को चूमते हुए गेंद कीपर के पास गई. उसके बाद आउट दिया गया.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: चार ओवर में टीम इंडिया के 28 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी को संभाले हुए हैं. टीम इंडिया ने 4 ओवर में 28 रन बना लिए है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: तीन ओवर में टीम इंडिया के 24 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी को संभाले हुए हैं. टीम इंडिया ने 3 ओवर में 24 रन बना लिए है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: जायसवाल का जलवा, देखिए चौके का वीडियो
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: जायसवाल ने चौके के साथ पारी का आगाज किया है. देखिए वीडियो
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: 12 गेंदों पर टीम इंडिया ने बनाए 22 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी को संभाले हुए हैं. टीम इंडिया ने दो ओवर में 22 रन बना लिए है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: पहले ओवर में टीम इंडिया ने जड़े 14 रन
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: टॉस हारकर भारत की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत ठीक ढंग से करते हुए पहले ओवर में 14 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़ दिए.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: मैच शुरू, क्रीज पर रोहित-यशस्वी
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: खेल शुरू हो चुका है. टॉस हारकर भारत की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरूआत कर रहे हैं. वहीं विपक्षी टीम की तरफ से नांद्रे बर्गर पहला ओवर डाल रहे हैं. जायसवाल ने चौके के साथ पारी का आगाज किया है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: प्लेइंग XI पर भी डाल लीजिए नजर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है.
भारत: 1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: टॉस पर क्या बोले दोनों कप्तान?
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: टॉस के बाद केएल राहुल ने कहा कि टॉस पर ही मैं सबसे अधिक दबाव महसूस करता हूं. पिछले मैच में काफ़ी सकारात्मक चीज़ें रहीं. हमें पता है कि क्या उम्मीद करनी है. ओस काफ़ी बड़ी भूमिका निभाएगी. हमें ये पता था और गेंदबाज़ों ने इसके लिए तैयारी की हुई है. हम बिना बदलाव के खेल रहे हैं.
वहीं टेम्बा बवूमा ने कहा कि पिच कैसा व्यवहार करेगी ये कह पाना मुश्किल है. उम्मीद है कि ओस आने से चेज़ करना आसान रहेगा. हमारी टीम में तीन बदलाव हुए हैं. मैं, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी प्लेइंग इलेवन में आए हैं. हमारे लिए ये बड़ा मौक़ा है क्योंकि हम सीरीज़ बराबर कर सकते हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर की पिच का मिजाज
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: Pitch Report की बात करें तो रायपुर में नॉर्थ एंड से स्क्वायर बाउंड्री 67 मीटर की हैं तो वहीं पीछे की ओर 61 और 62 मीटर की बाउंड्री है. सामने की ओर बड़ी 74 और 75 मीटर की बाउंड्री है.
शॉन पोलक के मुताबिक़ पिच पर पैच दिख रहे हैं. कुछ दरारें और सूखे हुए स्थान भी हैं. पिच में दोहरी गति रहेगी जिससे हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद कम है. अच्छी मात्रा में ओस गिरने की उम्मीद है और गेंद रिवर्स स्विंग भी हो सकती है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: भारत टॉस हारा, SA ने चुनी बॉलिंग
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में राहुल और बवूमा टॉस के लिए आए. साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है.
भारत की टीम ऐसी है.
1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
वहीं SA टीम में तीन बदलाव हुए हैं. केशव महाराज और लुंगी एनगिडी प्लेइंग इलेवन में आए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में भारत का दबदबा
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर अब तक एकमात्र वनडे मुकाबला साल 2023 के जनवरी में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी का जलवा रहा था. इनकी घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम मात्र 108 रन पर सिमट गई थी और भारत ने आठ विकेट से उस मुकाबले को 30 ओवर शेष रहते अपने नाम कर लिया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 के आखिरी महीने में खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन से जीत दर्ज की थी.
इस मैदान पर अब तक एकमात्र वनडे और एक टी20 खेलने वाली भारतीय टीम ने अपने जीत का परचम लहराया है और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारत अपने इस जीत के अभियान को बरकरार रखना चाहेगा.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में में इनके बीच रहेगी कड़ी टक्कर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ एक ODI खेला है, जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 102.0 रहा. रोहित शर्मा का सामना ऑलराउंडर मार्को जेनसेन से कई बार हुआ है. मार्को जानसन के सामने रोहित का रिकॉर्ड मध्यम रहा है2 पारियों में 21 गेंदों पर 26 रन और 1 बार विकेट गंवाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.81 रहा है.
विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI रिकॉर्ड बेहद शानदार है. 30 मुकाबलों में उन्होंने 68.3 की बेहतरीन औसत से 1,639 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक, आठ अर्द्धशतक और नाबाद 160 रन की सर्वोच्च पारी शामिल है.
केशव महाराज ने कोहली के सामने 4 पारियों में गेंदबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 89 गेंदों पर 52 रन दिए और उन्हें दो बार आउट किया. इस दौरान कोहली का महाराज के खिलाफ स्ट्राइक रेट 58.42 रहा, जो दर्शाता है कि कोहली ने उनके खिलाफ संयमित बल्लेबाज़ी की है. वहीं नांद्रे बर्गर ने कोहली को केवल एक ही पारी में गेंदबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 30 गेंदों पर 27 रन दिए और एक बार आउट किया. उनके खिलाफ कोहली ने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में शायद ही भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ करे. पिछले मुकाबले में टीम ने संयुक्त प्रयास से शानदार जीत हासिल की थी. मगर बात करें विपक्षी टीम अफ्रीका के बारे में तो उन्हें नियमित कप्तान टेंबा बावुमा और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज की कमी खूब खली थी. पहले वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से तीसरे स्थान पर क्विंटन डी कॉक उतरे थे. जहां वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
रायपुर वनडे में उम्मीद जताई जा रही है कि डी कॉक पारी का आगाज कर सकते हैं. वहीं रयान रिकेलटन की जगह कैप्टन टेंबा बावुमा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. इसके अलावा पिछले मुकाबले में प्रेनेलन सुब्रायेन कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आए थे. गेंदबाजी के दौरान वह काफी मंहगे साबित हुए थे. उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में केशव महाराज की वापसी हो सकती है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी ODI में सेंचुरी पार्टनरशिप के मामले में दूसरी सबसे सफल जोड़ी हैं, और रविवार को रांची में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान की 20 सेंचुरी पार्टनरशिप की बराबरी कर ली है. अगर ये दोनों भारतीय सुपरस्टार लगातार तीसरी बार 100 रन की पार्टनरशिप करते हैं, तो वे 21 सेंचुरी पार्टनरशिप के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 26 सेंचुरी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड से पांच कम होगा.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर के स्टेडियम में दिखा दर्शकों का उत्साह
रायपुर में आज दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत है. स्टेडियम में मैच का आनंद लेने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने लगे हैं.