India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (3 नवंबर 2025) रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में है. मैच के दौरान भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करे, जबकि विपक्षी टीम इस प्रयास के साथ मैदान में उतरेगी कि वह इस मुकाबले को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी करे. यही वजह है कि क्रिकेट के पंडितों का मानना है आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. रोहित शर्मा ने अर्धशतक और विराट कोहली ने शतक के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के पहले मैच में दोनों ने एक और यादगार पार्टनरशिप करके मौके का फायदा उठाया, जिससे दर्शक बहुत खुश हुए थे.
ये रिकॉर्ड दिख सकते हैं
रोहित को साउथ अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़कर ODI में आठवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए और 153 रन बनाने होंगे. वह पहले से ही इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं रोहित अगर बुधवार को 50 + का स्कोर करने में सफल रहे तो वह भारत के लिए सौरव गांगुली के 94, 50-प्लस स्कोर की बराबरी भी कर लेंगे. इस तरह 'हिटमैन' ODI फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा फिफ्टी-प्लस स्कोर की ऑल-टाइम लिस्ट में 'दादा' के साथ जॉइंट-नौवें नंबर पर आ जाएंगे.
ROKO का रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी ODI में सेंचुरी पार्टनरशिप के मामले में दूसरी सबसे सफल जोड़ी हैं, और रविवार को रांची में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान की 20 सेंचुरी पार्टनरशिप की बराबरी कर ली है. अगर ये दोनों भारतीय सुपरस्टार लगातार तीसरी बार 100 रन की पार्टनरशिप करते हैं, तो वे 21 सेंचुरी पार्टनरशिप के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 26 सेंचुरी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड से पांच कम होगा.
रायपुर वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडन मार्करम, टेंबा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और ओटनील बार्टमैन.
यह भी पढ़ें : IND Vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग 11 और मौसम का हाल
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर की पिच का मिजाज
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: Pitch Report की बात करें तो रायपुर में नॉर्थ एंड से स्क्वायर बाउंड्री 67 मीटर की हैं तो वहीं पीछे की ओर 61 और 62 मीटर की बाउंड्री है. सामने की ओर बड़ी 74 और 75 मीटर की बाउंड्री है.
शॉन पोलक के मुताबिक़ पिच पर पैच दिख रहे हैं. कुछ दरारें और सूखे हुए स्थान भी हैं. पिच में दोहरी गति रहेगी जिससे हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद कम है. अच्छी मात्रा में ओस गिरने की उम्मीद है और गेंद रिवर्स स्विंग भी हो सकती है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: भारत टॉस हारा, SA ने चुनी बॉलिंग
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में राहुल और बवूमा टॉस के लिए आए. साउथ अफ़्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी है.
भारत की टीम ऐसी है.
1 यशस्वी जायसवाल, 2 रोहित शर्मा, 3 विराट कोहली, 4 रुतुराज गायकवाड़, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 वॉशिंगटन सुंदर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 कुलदीप यादव, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 प्रसिद्ध कृष्णा
वहीं SA टीम में तीन बदलाव हुए हैं. केशव महाराज और लुंगी एनगिडी प्लेइंग इलेवन में आए हैं.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में भारत का दबदबा
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर अब तक एकमात्र वनडे मुकाबला साल 2023 के जनवरी में खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शमी का जलवा रहा था. इनकी घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम मात्र 108 रन पर सिमट गई थी और भारत ने आठ विकेट से उस मुकाबले को 30 ओवर शेष रहते अपने नाम कर लिया था.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 के आखिरी महीने में खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 20 रन से जीत दर्ज की थी.
इस मैदान पर अब तक एकमात्र वनडे और एक टी20 खेलने वाली भारतीय टीम ने अपने जीत का परचम लहराया है और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भी भारत अपने इस जीत के अभियान को बरकरार रखना चाहेगा.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में में इनके बीच रहेगी कड़ी टक्कर
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ एक ODI खेला है, जिसमें उन्होंने अर्धशतक जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 102.0 रहा. रोहित शर्मा का सामना ऑलराउंडर मार्को जेनसेन से कई बार हुआ है. मार्को जानसन के सामने रोहित का रिकॉर्ड मध्यम रहा है2 पारियों में 21 गेंदों पर 26 रन और 1 बार विकेट गंवाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.81 रहा है.
विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI रिकॉर्ड बेहद शानदार है. 30 मुकाबलों में उन्होंने 68.3 की बेहतरीन औसत से 1,639 रन बनाए हैं. उनके नाम छह शतक, आठ अर्द्धशतक और नाबाद 160 रन की सर्वोच्च पारी शामिल है.
केशव महाराज ने कोहली के सामने 4 पारियों में गेंदबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 89 गेंदों पर 52 रन दिए और उन्हें दो बार आउट किया. इस दौरान कोहली का महाराज के खिलाफ स्ट्राइक रेट 58.42 रहा, जो दर्शाता है कि कोहली ने उनके खिलाफ संयमित बल्लेबाज़ी की है. वहीं नांद्रे बर्गर ने कोहली को केवल एक ही पारी में गेंदबाज़ी की है, जिसमें उन्होंने 30 गेंदों पर 27 रन दिए और एक बार आउट किया. उनके खिलाफ कोहली ने लगभग 90 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें
India vs South Africa LIVE Score, 2nd ODI Match: रायपुर में शायद ही भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ करे. पिछले मुकाबले में टीम ने संयुक्त प्रयास से शानदार जीत हासिल की थी. मगर बात करें विपक्षी टीम अफ्रीका के बारे में तो उन्हें नियमित कप्तान टेंबा बावुमा और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज की कमी खूब खली थी. पहले वनडे मुकाबले में अफ्रीकी टीम की तरफ से तीसरे स्थान पर क्विंटन डी कॉक उतरे थे. जहां वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे.
रायपुर वनडे में उम्मीद जताई जा रही है कि डी कॉक पारी का आगाज कर सकते हैं. वहीं रयान रिकेलटन की जगह कैप्टन टेंबा बावुमा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. इसके अलावा पिछले मुकाबले में प्रेनेलन सुब्रायेन कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आए थे. गेंदबाजी के दौरान वह काफी मंहगे साबित हुए थे. उनकी जगह पर प्लेइंग इलेवन में केशव महाराज की वापसी हो सकती है.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी ODI में सेंचुरी पार्टनरशिप के मामले में दूसरी सबसे सफल जोड़ी हैं, और रविवार को रांची में श्रीलंका के कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान की 20 सेंचुरी पार्टनरशिप की बराबरी कर ली है. अगर ये दोनों भारतीय सुपरस्टार लगातार तीसरी बार 100 रन की पार्टनरशिप करते हैं, तो वे 21 सेंचुरी पार्टनरशिप के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएंगे, जो सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 26 सेंचुरी पार्टनरशिप के रिकॉर्ड से पांच कम होगा.
India vs South Africa 2nd ODI LIVE: रायपुर के स्टेडियम में दिखा दर्शकों का उत्साह
रायपुर में आज दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत है. स्टेडियम में मैच का आनंद लेने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचने लगे हैं.