India vs Pakistan Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं. उनका मानना है कि टीम इंडिया इस हाई-वोल्टेज मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है. भारत ने यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शानदार शुरुआत की. टीम ने पहला मुकाबला 9 विकेट से जीतकर ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम ओमान के खिलाफ 93 रन से जीत दर्ज करते हुए प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई. टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों ही शिकस्त झेलनी पड़ी है. भारत ग्रुप-ए का अपना अंतिम मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा. अगर भारत-पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचते हैं, तो दोनों देशों के बीच एशिया कप 2025 में तीन मुकाबले देखने को मिलेंगे.
सियासी पिच पर विरोध India vs Pakistan Asia Cup 2025 Boycott
एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया है. विपक्ष क्रिकेट मैच को लेकर सरकार का घेराव कर रही है. इसीक्रम में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभक्ति का व्यवसायीकरण कर दिया है.
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यह देश के लिए ठीक नहीं है. हम उनके साथ मैच कैसे खेल सकते हैं. इंडिया ब्लॉक में शामिल कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने भारत-पाकिस्तान के बीच आयोजित होने वाले मैच पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंक का गढ़ बना रहता है, तब तक किसी भी तरह का संवाद या भागीदारी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए.
ऐसी है मैदानी जंग India vs Pakistan Asia Cup 2025 Match Report
दोनों टीमों ने अपने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई टीम को 9 विकेट से हराया है तो पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान टीम के खिलाफ 93 रन से बड़ी जीत दर्ज की है. दोनों टीमें इस एशिया कप में नई पीढ़ी के सितारों के साथ मैदान में उतरेंगी. पुराने दिग्गज जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा पाकिस्तान के तरफ से बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान इस बार खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे.
यह दोनों टीमें इस साल चैंपियन ट्रॉफ़ी के बाद फिर से आमने-सामने होगी. दोनों टीमों की कोशिश टूर्नामेंट में अपनी दूसरी दर्ज करने के ऊपर रहेगी. भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान के ऊपर अपना दबदबा कायम रखते हुए 7 मैच जीते हैं.
मौसम और पिच रिपोर्ट IND vs PAK Asia Cup 2025 Pitch Report
एशिया कप का यह हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है. तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है तथा ह्यूमिडिटी 61% तक रहेगी. इस मैच में बारिश होने की संभावना काफी कम है. कुल मिलाकर एक T20 मैच के लिए अच्छा वातावरण है.
इस मैदान पर अभी तक खेले गए मैचों में पिच काफ़ी संतुलित नजर आई है. स्पिनर्स ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच इसी मैदान पर खेला है, जिसमें कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए थे. पाकिस्तान टीम ने भी ओमान के खिलाफ अपना पहला मैच दुबई मैदान पर ही खेला है. दोनों टीमों को पिच और मैदान के बारे में पर्याप्त जानकारी है.
इन पर रहेंगी नज़रें
अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में दिखाया था कि वह किस कदर की आक्रामक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. अभिषेक के आने से भारतीय टीम के प्रदर्शन में और भी अधिक सुधार आया है. वह टीम के एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के नए तूफ़ानी बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस पर भी नज़रें होंगी. शुरुआती कुछ मैचों में ही उन्होंने दिखाया है कि वह बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज़ी करने का हुनर रखते हैं. बतौर विकेटकीपर भी वह टीम के लिए अहम योगदान देते दिखे हैं.
सूर्या के पास मैदान के चारों ओर शॉट खेलने की क्षमता है. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान तरह-तरह के शॉट लगाकर विपक्षी खेमे को अक्सर चौंकाया है. तेज स्ट्राइक रेट के साथ रन गति बनाए रखने में माहिर सूर्या ने सिर्फ स्पिन ही नहीं, बल्कि पेस गेंदबाजों के खिलाफ भी सहजता के साथ बल्लेबाजी की. सूर्या न सिर्फ एक शानदार फिनिशर, बल्कि एक एंटरटेनर भी हैं, जो दबाव से टीम को बाहर निकालने की काबिलियत रखते हैं.
सूर्यकुमार यादव ने भारत की ओर से 84 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें 38.30 की औसत के साथ 2,605 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले. सूर्या ने 37 वनडे मुकाबलों में 4 अर्धशतकों के साथ 773 रन अपने नाम किए हैं. सूर्या 86 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.33 की औसत के साथ 5,758 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 14 शतक और 30 अर्धशतक लगाए. वहीं, 144 लिस्ट-ए मुकाबलों में यह बल्लेबाज 3,665 रन अपने नाम कर चुका है.
संभावित प्लेइंग इलेवन India vs Pakistan Asia Cup 2025 Playing XI
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
टीम पाकिस्तान : साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, फ़ख़र ज़मान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज़, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हैरिस रऊफ़, अबरार अहमद
यह भी पढ़ें : India vs UAE: एशिया कप में भारत और यूएई के बीच मुकाबला; जानिए कौन किस पर भारी
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए Team India का ऐलान; सूर्या के साथ इन प्लेयर्स का चमका सितारा
यह भी पढ़ें : IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाक महामुकाबले की तैयारी! मैच से जुड़ी हर जानकारी, कौन किस पर भारी?