विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 15, 2023

IND vs BAN, Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, मुस्तफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में यूं पलट दिया पूरा मैच, भारत 6 रन से हारा

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023 Super 4: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 259 रन ही बना पाई

Read Time: 15 min
IND vs BAN, Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, मुस्तफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में यूं पलट दिया पूरा मैच, भारत 6 रन से हारा
Asia Cup 2023, IND vs BAN, India vs Bangladesh

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023 Super-4: भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 चरण में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 259 रन ही बना पाई. मुस्तफिजुर रहमान का आखिरी ओवर काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि उन्होंने अपने इस ओवर में पहले शार्दुल ठाकुर और उसके बाद अक्षर पटेल को पवेलियन की राह दिखाई और अपनी टीम को सुपर-4 चरण की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में झटके लगे. लेकिन गिल के शतक से टीम रेस में बनी हुई थी. हालांकि, एक बार उनके आउट होते ही जरुरी रन रेट बढ़ने लगा. अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम को रेस में बनाए रखा, लेकिन आखिरकार बाजी बांग्लादेश के नाम रही.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत मैच में खराब रही और टॉप ऑर्डर को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में निपा दिया. बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और तौहीद हिरदॉय ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को वापसी करवाई. दोनों बल्लेबाज अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए.एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश 250 का स्कोर पार भी नहीं कर पाएगी, लेकिन मिडिल ऑर्डर और उसके बाद निचले क्रम से बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली और टीम को 265 तक पहुंचाया.

बता दें, रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

 India vs Bangladesh | IND vs BAN|

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश का सफल एशिया कप 2023 में समाप्त हुआ. बांग्लादेश को सुपर-4 चरण की पहली जीत मिली. भारत इस हार के साथ एशिया कप के फाइनल में जाएगा. टीम का आत्मविश्वास जरुर कम होगा. भारतीय टीम को इस हार का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत की नजरें अब 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच पर लगी होंगी.

शमी रन आउट..और भारत को 6 रन से मिली हार..बांग्लादेश की सुपर-4 चरण की पहली जीत

चौका..चौथी गेंद पर आया..जीत के लिए चाहिए 8 रन दो गेंद बची हैं

आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए 12 रन, स्ट्राइक पर हैं मोहम्मद शमी

अक्षर पटेल भी लौटे पवेलियन

भारत को लगा 9वां झटका. अक्षर पटेल 34 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ भाकत की जीत की उम्मीद को लगा बड़ा झटका. बांग्लादेश को जीत के लिए एक विकेट की तलाश, भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरुरत

48.1 ओवर अहम समय पर शार्दुल ठाकुर आउट

मुस्तफिजुर ने शार्दुल ठाकुर को दिखाई पवेलियन की राह. शार्दुल ने 13 गेंदों पर बनाए 11 रन. भारत को जीत के लिए 11 गेंदों पर 17 रनों की जरुरत.

48.0 ओवर: भारत 249/7. अक्षर पटेल 38(22) शार्दुल ठाकुर 11(12).

टीम इंडिया को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरुरत, एक बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

46.0 ओवर: भारत 228/7. अक्षर पटेल 23(26) शार्दुल ठाकुर 5(6)

अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के कंधो पर टीम इंडिया को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी

भारत को जीत के लिए 24 गेंदों में 38 रनों की जरुरत.

45.0 ओवर: टीम इंडिया का स्कोर 222/7. अक्षर पटेल 21(23) शार्दुल ठाकुर 2(3). भारत को जीत के लिए 30 गेंदों में चाहिए 44 रन.

43.4 ओवर
शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली. 133 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बनाए. गिल टीम को मुश्किल परिस्थित से बाहर निकाल कर जीत की ओर लेकर आए. लेकिन अहम समय पर मेहदी हसन ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. गिल के रुप में भारत को लगा सातवां झटका.

शुभमन गिल आउट

भारत मुश्किल में..जीत के लिए टीम इंडिया को अभी भी 38 गेंदों पर 57 रनों की जरुरत

40 ओवर के बाद भारत 188/6. शुभमन गिल 110(122) अक्षर पटेल 5(7). टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 78 रनों की जरुरत.

शुभमन गिल का शतक

38.2 ओवर: शुभमन गिल ने डीप मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए दो रन लिए और अपना शतक पूरा किया. गिल ने 117 गेंदों पर शतक पूरा किया. गिल के वनडे करियर का पांचवा शतक.

37.4 ओवर: भारत को लगा छठा झटका. जडेजा 12 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. मुस्तफिजुर ने भेजा पवेलियन. टीम इंडिया को 74 गेंदों पर 96 रनों की जरुरत

मेहदी हसन मिराज के ओवर में दो छक्के जड़कर गिल शतक के करीब. गिल ने 35वे ओवर की तीसरी और आखिरी गेंद पर जड़ा छक्का.

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/5. रवींद्र जडेजा 4(5) शुभमन गिल 80(106)

भारत को सूर्यकुमार यादव के रुप में लगा पांचवा झटका. सूर्याकुमार यादव 34 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. गिल और सूर्याकुमार के बीच साझेदारी पनप रही थी. लेकिन शाकिब ने एक बार फिर आकर भारत को झटका दिया.

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126/4. सूर्याकुमार 17(25) शुभमन गिल 70(90)

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 106/4. सूर्यकुमार यादव 5(7) शुभमन गिल 64(78). सूर्यकुमार और गिल बाउंड्री में डील कर रहे हैं अब.

शाकिब अल हसन का मेडन ओवर. शाकिब अल हसन का मेडन ओवर. 23 ओवर के बाद भारत 94/3. शुभमन गिल 57(76) ईशान किशन 5(12). भारत 4.03 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहा है.

शुभमन गिल का अर्द्धशतक. शुभमन गिल छक्के के साथ अर्द्धशतक पर पहुंचे. 20 ओवर के बाद भारत 89/3. शुभमन गिल 54(61) ईशान किशन 3(9)

मुश्किल में टीम इंडिया, राहुल के रुप में लगा तीसरा झटका

लग रहा था कि गिल और राहुल के बीच साझेदारी पनप रही है, तभी मेहदी हसन ने भारत को तीसरा झटका दिया. भारत को अब एक साझेदारी की बेहद जरुरत.

6 ओवर के बाद भारत 24/2. शुभमन 10(16) केएल राहुल 5(9)

तंज़ीम हसन को मिला एक और विकेट. इस बार तिलक वर्मा को बनाया शिकार. इस खिलाड़ी के लिए ड्रीम डेब्यू.

बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौटे. तंज़ीम हसन ने करियर के पहले ओवर पर ही लिया रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट.

बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए दिया 266 रनों का स्कोर. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर बनाए 265 रन.

48.4 ओवर बांग्लादेश ने छुआ 250 का आंकड़ा.

47.2 ओवर बांग्लादेश को 8वां झटका

नसुम अहमद अर्द्धशतक से चूके. 45 गेंदों पर 44 रन बनाकर हुए आउट. प्रसिद्ध कृष्णा का बने शिकार. बांग्लादेश 238/8.

43 ओवर के बाद 210/7. मेहदी हसन 10(एच) नसुम अहमद (27). तौहीद हिरदॉय अर्द्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौटे. शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. तौहीद हिरदॉय ने 81 गेंदों पर बनाए 54 रन.

तौहीद हिरदॉय का अर्धशतक. अक्षर पटेल को चौका जड़कर पहुंचे अर्द्धशतक पर. 77 गेंदों पर आया तौहीद हिरदॉय का अर्द्धशतक.

35 ओवर के बाद बांग्लादेश 162/6. तौहीद हिरदॉय 40(66) नसुम अहमद 1(1)

रवींद्र जडेजा 200 विकटों के साथ ही एक खास मुकाम पर भी पहुंच गए हैं. जडेजा के नाम वनडे में अब 200 विकेट और 2500 से अधिक रन है. कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी है जडेजा. कपिल देव के नाम वनडे में 3788 रन और 253 विकेट हैं. जडेजा के अब 2578 रन और 200 विकेट हो चुके हैं.

शमीम हुसैन को शिकार बनाते ही जडेजा के वनडे में 200 विकेट भी पूरे हुए.

200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की लिस्ट में शामिल हुए जडेजा.  भारत के लिए वनडे में अनिल कुंबले (337),  जवागल श्रीनाथ (315), अजित अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269), कपिल देव (253) ले चुके हैं 200 विकेट.

'लॉर्ड' ठाकुर ने दिलाई टीम को एक और सफलता

भारतीय गेंदबाज इस साझेदारी को तोड़ने का प्रयास काफी देर से कर रहे थे. शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर अहम मौके पर आकर टीम को सफलता दिलाई और शाकिब अल हसन को अपना शिकार बनाया. शकिब अल हसन 85 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए. शाकिब ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

शाकिब अल हसन ने लगाया अपने करियर का 55वां अर्द्धशतक. छक्के के साथ पहुंचे अर्द्धशतक पर शाकिब.

तौहीद हृदोय गियर बदल रहे हैं. उन्होंने 22वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़ा और फिर अगले ओवर में चौका.

25 ओवर के बाद बांग्लादेश 108/4. शाकिब अल हसन 44(61) तौहीद हृदोय 25(36).

बांग्लादेश 20.0 ओवर के बाद 78/4. शाकिब अल हसन 34(48). तौहीद हृदोय 5(19)

भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान से फैसले को अभी तक सही साबित किया है. जडेजा अभी तक गेंदबाजी के लिए नहीं आए हैं और शमी, शार्दुल, अक्षर ने टॉप ऑर्डर को पवेलियन भेज दिया है.शाकिब टीम के स्कोर को बड़े स्कोर तक लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए टीम को एक बड़ी साझेदारी की जरुरत.

14 ओवर के बाद बांग्लादेश 59/4. शाकिब अल हसन 20(31).

बांग्लादेश को एक और झटका. अक्षर पटेल का शिकार बने मेहदी हसन. स्लिप में रोहित शर्मा ने लिया बेहतरीन कैच.जब लग रहा था कि शाकिब और मेहदी के बीच साझेदारी पनप रही है, तभी अक्षर पटेल ने टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. मुश्किल में बांग्लादेश, एक बड़ी साझेदारी की सख्त जरुरत.

बांग्लादेश 10.0 ओवर के बाद  44/3. मेहदी हसन मिराज़ 7(17) शाकिब अल हसन 14 (18).

श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई के आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

बांग्लादेश को तीसरा झटका. टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन वापस लौटा और अभी 5 ओवर भी पूरे नहीं हुए. 5.4 ओवर शार्दुल ठाकुर ने दिलाई भारत को तीसरी सफलता. अनामुल हक 11 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए.

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका. चौकों में डील करने के बाद तन्ज़ीद हसन तमीम भी लौटे पवेलियन. शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को दिलाई दूसरी सफलता. तन्ज़ीद हसन तमीम 12 गेंदों में 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन.

बांग्लादेश को लगा पहला झटका, लिटन दास शमी का शिकार बने. लिटन दास 0(2) के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे.  शमी ने मैच के अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर टीम को दिलाई सफलता.

1.0 ओवर के बाद बांग्लादेश 5/0. लिटन दास 0(1) तन्ज़ीद हसन 5(5). भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. 

तो विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी भारतीय टीम लाइट्स के दौरान कैसे बल्लेबाजी करेगी, यह देखना होगा. कोलंबो में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, कल श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की है. देखने वाली बात होगी, जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है, वो कैसा प्रदर्शन करते हैं.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तन्ज़ीद हसन तमीम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तन्ज़ीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

शाकिब अल हसन ने कहा,"मैं थोड़ा असमंजस में था कि क्या करूं और हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना कोई बुरी बात नहीं है. खिलाड़ियों ने ज्यादा नहीं खेला है और उन्हें मौके मिलेंगे. तंजीम अपना डेब्यू कर रहे हैं, इसलिए उसके लिए बहुत उत्साहित हूं. यह हमारे लिए आंखें खोलने वाला है और हम विश्व कप से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं."

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने टूर्नामेंट में नहीं किया है, हमने लाइट्स में बल्लेबाजी नहीं की है, तो यह हमें लाइट्स में बल्लेबाजी करने का मौका देगा है. ईमानदारी से कहूं तो विकेट में सभी के लिए सब कुछ है. दिन में अपनी पीठ झुकाने वाले तेज गेंदबाजों को भी मूवमेंट मिला है और स्पिनरों को मदद मिली है. हमें बहादुर बनना होगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा. हमें कुछ अन्य लोगों को मौका दिया है, जिन्होंने नहीं खेला है. हमने पांच बदलाव किये हैं. विराट, हार्दिक, सिराज, बुमराह और कुलदीप बाहर हो गए हैं. तिलक ने डेब्यू किया है. शमी और प्रसिद्ध भी टीम में हैं. सूर्यकुमार को भी मौका मिला है."

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव हुए हैं. कोलंबो में हुए एशिया कप के मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आज असल परिक्षा हो सकती है. टीम इंडिया ने मैच के लिए जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, उसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, बुमराह और कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है. दूसरी तरफ तिलक वर्मा, जिनको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अय्यर के चोटिल होने पर उनकी जगह ले सकते हैं, उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close